गुरुग्राम

हरियाणा का मोस्ट वांटेड कुख्यात गैंगस्टर मैनपाल बादली अरेस्ट, 7 लाख का था इनाम, कंबोडिया से लाया गया भारत

कुख्यात गैंगस्टर मैनपाल बादली को हरियाणा STF की टीम ने धर दबोचा। बादली को कम्बोडिया से भारत लाया गया। हरियाणा पुलिस ने इस पर ₹7 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। मैनपाल पर हत्या समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। जेल में रहते हुए भी हत्या करने का आरोप है।

FollowGoogleNewsIcon

Gangster Manpal Badli Arrested: हरियाणा का मोस्ट वांटेड कुख्यात गैंगस्टर मैनपाल बादली को एसटीएफ ने कंबोडिया से डिपोर्ट कराकर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। बता दें बादली को 10 दिन पहले कंबोडिया में हिरासत में लिया गया था। उसके ऊपर सात लाख रुपये का इनाम घोषित था। हत्या, हत्या के प्रयास, फिरौती सहित कई मामलों में उसकी तलाश थी।

मैनपाल पर हत्या समेत कई गंभीर मामले दर्ज (फोटो: Times Now)

हरियाणा पुलिस ने इस पर 7 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। मैनपाल 29 अगस्त 2018 को परोल पर जेल से बाहर आया था। जिसके बाद विदेश में जाकर अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा था। गैंगस्टर मैनपाल शुरुआत में ट्रैक्टर रिपेयर का काम सीखता था, लेकिन साल 2000 में अपने चाचा की हत्या के बाद अपराध की दुनिया में कदम रखा। हरियाणा पुलिस की बदमाशों की सूची में मैनपाल बादली नंबर-1 मोस्ट वांटेड बदमाश है।

लंबे समय से विदेश से ऑपरेट कर रहा था अपना गिरोह

एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि मैनपाल को करीब 10 दिन पहले कंबोडिया में हिरासत में लिया गया था और एक गुप्त अभियान के तहत केंद्रीय एजेंसियों तथा गुरुग्राम एसटीएफ के एक संयुक्त दल ने उसे पकड़ा था। मैनपाल कथित तौर पर लंबे समय से विदेश से अपना गिरोह संचालित कर रहा था।

End Of Feed