गुरुग्राम

Gurugram Water Logging: पानी पानी हुआ गुरुग्राम, जलमग्न हुए कई पॉश इलाके ,WATCH VIDEO

साइबर सिटी गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद मंगलवार को जलभराव की समस्या देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया, जिस कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।

FollowGoogleNewsIcon

गुरुग्राम: हरियाणा की हाईटेक सिटी गुरुग्राम का हाल बेहाल है। लगातार हो रही बारिश से सड़कों के साथ इलाकों का भी बुरा हाल है। गुरुग्राम के सेक्टर-10 इलाके की सड़कों पर मंगलवार सुबह जलभराव हो गया, जिसके कारण लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए। इतना ही नहीं, जलभराव के कारण सड़क से गुजर रही गाड़ियों को भी परेशानी उठानी पड़ी।

गुरुग्राम के कई पॉश इलाके हुए पानी पानी (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)

गुरुग्राम के सबसे पॉश सेक्टर में से एक सेक्टर 10 पूरा जलमग्न हो गया है। यह वह सेक्टर है जहां पर अगर आप 100 गज जमीन खरीदते हैं तो आपको दो से तीन करोड़ तक की कीमत चुकानी पड़ सकती है। यहां सेक्टर 10 में जहां-तहां हर जगह पानी ही पानी है। गाड़ियां पानी में बंद हो जा रही हैं। दो पहिया वाहन गड्ढों में जाकर धंस रहे हैं।

गुरुग्राम में भारी जलभराव

गुरुग्राम के सेक्टर-10 इलाके की सड़कों पर मंगलवार सुबह जलभराव हो गया, जिसके कारण लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए। इतना ही नहीं, जलभराव के कारण सड़क से गुजर रही गाड़ियों को भी परेशानी उठानी पड़ी। जिला प्रशासन ने गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद की स्थिति के मद्देनजर स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज आयोजित करने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही, कॉरपोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने के निर्देश दिए गए हैं ताकि सड़कों पर यातायात की भीड़ से बचा जा सके।

End Of Feed