गुरुग्राम

गुरुग्राम के महाजाम पर दीपेंद्र हुड्डा का सरकार पर प्रहार,बोले - मिलेनियम सिटी सिंक सिटी बन गया

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने गुरुग्राम में जलभराव और जाम को लेकर हरियाणा की नायब सैनी सरकार की जमकर आलोचना की है। उन्होंने इस समस्या के मद्देनजर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। उ
deepandra

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा (फोटो -PTI)

गुरुग्राम: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने गुरुग्राम में जलभराव और जाम को लेकर हरियाणा की नायब सैनी सरकार की जमकर आलोचना की है। उन्होंने इस समस्या के मद्देनजर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश सच्चाई जानता है। यह गुरुग्राम नहीं, गुरु-जाम है। यह मिलेनियम सिटी नहीं, सिंक सिटी बन गया है। यह अब साइबर हब नहीं, बल्कि क्राइम सिटी बन गया है।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान, मैंने 7 अगस्त को केंद्रीय मंत्री एमएल खट्टर से गुड़गांव की स्थिति के बारे में एक प्रश्न पूछा था क्योंकि लोग जाम और जलभराव जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। सरकार इसके लिए क्या कर रही है? मंत्री जी ने जवाब दिया कि गुड़गांव में ऐसी कोई समस्या नहीं है।

खराब स्थिति में गुरुग्राम

हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जलभराव, सड़कों की खराब स्थिति और वायु प्रदूषण, गुरुग्राम इन तीनों का सामना कर रहा है। यह ठीक उसी तरह है जैसे सरकार अपनी सेना के ज़रिए थल, जल और वायु से दुश्मन पर हमला करने की योजना बना रही है। सरकार ने गुरुग्राम में जल निकासी व्यवस्था के निर्माण के लिए 2 हज़ार करोड़ रुपये आवंटित किए थे। एक भी नाला गैस तैयार नहीं किया गया। तो यह पैसा कहाँ है?

ना नालियां बनी और ना ही सड़क

दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि गुरुग्राम में 32 मुख्य सड़कें हैं। ये हमारी सरकार के दौरान बनी थीं। इस सरकार ने एक भी नई सड़क नहीं बनाई। इन 32 में से 13 सड़कों पर तो पानी की निकासी की कोई व्यवस्था ही नहीं है। भाजपा 11 साल से सत्ता में है, क्या वे इन सड़कों के साथ-साथ नालियाँ भी नहीं बनवा सकते?

हुड्डा ने सरकार पर लगाए आरोप

आपने विदेशियों द्वारा सड़कें साफ़ करने का वीडियो ज़रूर देखा होगा। यह शर्मनाक है। इस जलभराव के कारण किसानों को भी काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ज़िम्मेदारी लेने से भाग रही है। उन्हें ज़मीन पर आना चाहिए। किसानों को मुआवज़ा दिया जाना चाहिए। नालों की सफ़ाई होनी चाहिए, सरकार को इस पर अपना रोडमैप बताना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गुरुग्राम (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

संजीव कुमार दुबे author

पत्रकारिता में मेरे सफर की शुरुआत 20 साल पहले हुई। 2002 अक्टूबर में टीवी की रुपहले दुनिया में दाखिल हुआ। शुरुआत टीवी की दुनिया के उस पहलू से हुई जहां ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited