इस शुक्रवार गुरुग्राम पहुंचेंगे मुख्यमंत्री सैनी और खट्टर; होगा ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का भूमि पूजन

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का जल्द होगा भूमि पूजन (सांकेतिक फोटो: iStock)
Old Gurugram Metro Project: लंबे समय के इंतजार के बाद ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना अब साकार होने जा रही है। आने वालो 5 सितंबर को इस प्रस्तावित मेट्रो विस्तार योजना का भूमि पूजन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस खास मौके पर केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) कार्यालय, सेक्टर-44 के सामने स्थित पार्किंग क्षेत्र में संपन्न होगा।
मंगलवार शाम जिला उपायुक्त अजय कुमार ने भूमि पूजन कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का निरीक्षण किया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने समारोह को सफल बनाने के लिए सभी व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 5 सितंबर की सुबह जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा, सोहना विधायक तेजपाल तंबर और पटौदी विधायक बिमला चौधरी भी उपस्थित रहेंगे।
गुरुग्राम विश्वविद्यालय में जनसभा का आयोजन
जिला उपायुक्त अजय कुमार ने जानकारी दी कि इस महत्वपूर्ण मेट्रो परियोजना से आम नागरिकों की सीधी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भूमि पूजन के बाद गुरुग्राम विश्वविद्यालय परिसर में एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जनता को संबोधित करेंगे और मेट्रो विस्तार परियोजना के संभावित लाभों की जानकारी साझा करेंगे। डीसी ने कहा कि गुरुग्राम में मेट्रो का यह विस्तार केवल परिवहन सुविधा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह शहर की आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक प्रगति को भी एक नई दिशा और गति प्रदान करेगा।
मंत्रिमंडल से मंजूरी दिलाने की मांग
दिल्ली-गुरुग्राम-रेवाड़ी-शाहजहांपुर क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) परियोजना के जल्द रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। केंद्रीय योजना एवं सांख्यिकी राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर इस परियोजना को शीघ्र केंद्रीय मंत्रिमंडल से स्वीकृति दिलाने की मांग की है। राव इंद्रजीत ने अपने पत्र में कहा कि यह परियोजना न केवल दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात के दबाव को कम करेगी, बल्कि हरियाणा के समग्र आर्थिक विकास को भी गति देगी।
परियोजना अभी भी है ठप
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने यह भी उल्लेख किया कि दिल्ली-गुरुग्राम-रेवाड़ी कॉरिडोर को दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस के साथ ही मंजूरी मिली थी लेकिन जहां मेरठ कॉरिडोर लगभग पूर्ण होने को है वहीं यह परियोजना अभी भी ठप पड़ी है। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उनकी इच्छा थी कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेवाड़ी में एम्स का शिलान्यास करने आए थे, उसी अवसर पर दिल्ली-गुरुग्राम-रेवाड़ी आरआरटीएस परियोजना का भी शिलान्यास हो जाता। लेकिन कुछ तकनीकी कारणों के चलते यह संभव नहीं हो पाया। अब इस परियोजना के अगले चरण के रूप में केंद्रीय मंत्रिमंडल की स्वीकृति आवश्यक है जिसके बाद ही निर्माण कार्य शुरू किया जा सकेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गुरुग्राम (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक बोल्डर गिरने से बाधित, लाइन क्लियर करने के प्रयास जारी

Aaj ka Mausam 08 September 2025 LIVE: थमने लगा बारिश का दौर, अब उमस और गर्मी करेगी परेशान, जानें कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम का हाल

Delhi-NCR Ka Mausam 08-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, उमस और गर्मी से परेशान लोग, छिटपुट बारिश के आसार

UP Ka Mausam 08-Sep-2025: उमस और गर्मी से बेहाल हुए यूपी के लोग, 11 सितंबर से बरसेंगे झमाझम मेघ, भारी बारिश का अलर्ट जारी

CPCB का नया दिशा-निर्देश- कचरा जलाओ, प्रदूषण पर नजर रखो; स्वस्थ हवा की ओर बड़ा कदम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited