शहर

आफत की बारिश! उत्तर के पहाड़ों से लेकर दक्षिण तट तक भारी वर्षा की चेतावनी

देश के तमाम हिस्सों में बारिश का दौर लगातार जारी है। कल यानी मंगलवार 26 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग में हुए लैंडस्लाइड में 30 लोगों के मारे जाने की खबर है। इधर IMD का कहना है कि कल 28 अगस्त से देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर शुरू होने वाला है।

FollowGoogleNewsIcon

कल यानी गुरुवार 28 अगस्त से देख के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की शुरुआत होने वाली है। भारत मौसम विभाग (IMD) ने यह चेतावनी जारी की है। इस बारिश का असर न सिर्फ मैदानी इलाकों पर पड़ेगा, बल्कि पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन (Landslide) और मलबा गिरने (Mud Slide) का भी खतरा बढ़ जाएगा।

देशभर में भारी बारिश का दौर जारी (फोटो - AI)

कहां सबसे ज्यादा बारिश की मार?

मौसम विभाग के अनुसार पूर्व और मध्य भारत बारिश का सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा। यहां ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होगी। मध्य प्रदेश, विदर्भ और झारखंड में भी अगले तीन दिनों तक लगातार तेज बरसात की संभावना है।

उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बारिश और भूस्खलन से हालात लगातार खतरनाक बने हुए हैं। उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में अगले हफ्ते तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। गुरुवार 28 और शुक्रवार 29 अगस्त को उत्तराखंड में खासतौर से बहुत भारी बारिश की आशंका है।

End Of Feed