शहर

कल का मौसम 28 August 2025: कई राज्यों में भारी बारिश, जम्मू से लेकर कर्नाटक तक अलर्ट

Kal Ka Mausam, 28 August 2025, कल का मौसम कैसा रहेगा, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: फिलहाल मानसून थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। देश के उत्तर, पूर्व, पश्चिम और दक्षिण सभी हिस्सों में अलग-अलग समय पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। इससे जहां किसानों को फायदा हो सकता है, वहीं आम जनजीवन और प्रशासन के लिए चुनौतियां भी कम नहीं हैं। बिजली गिरने और बाढ़ जैसे खतरों से सावधानी बरतने की जरूरत है। आने वाले दिनों में यह बारिश कई इलाकों के लिए राहत और आफत दोनों लेकर आएगी।
Kal ka Mausam 28th August.

कल का मौसम कैसा रहेगा

Kal ka mausam: प्रचंड गर्मी में राहत की सांस लेकर आने वाला मानसून देशभर में इन दिनों कहर ढा रहा है। भारत मौसम विभाग (IMD) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार आज यानी बुधवार 27 अगस्त 2025 की सुबह 8:30 बजे तक बीते 24 घंटों में देश के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश दर्ज की गई है। जम्मू-कश्मीर से लेकर छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक और केरल तक बारिश का प्रभाव देखा जा रहा है। कुछ क्षेत्रों में इतनी भीषण बारिश हुई कि जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया।

जम्मू के उधमपुर एयरफोर्स स्टेशन पर 63 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जिसे अपवादजनक (Exceptionally Heavy Rainfall) श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा जम्मू क्षेत्र, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी (21 सेमी या उससे ज्यादा) वर्षा रिकॉर्ड की गई।

किन राज्यों में हुई भारी बारिश

गोवा, लक्षद्वीप और ओडिशा में बहुत भारी बारिश (12-20 सेमी) दर्ज की गई, जबकि उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, मध्य महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, असम और मिजोरम के अलग-अलग हिस्सों में 7-11 सेमी तक यानी भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि जम्मू-कश्मीर में अब बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे घटने लगेगी, लेकिन अगले 6-7 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होती रहेगी।

ये भी पढ़ें - निक्की भाटी केस में नया मोड़ : भाभी मीनाक्षी ने भीखारी सिंह के परिवार पर लगाए दहेज प्रताड़ना के आरोप

उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम की चाल कैसी रहेगी?

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और हरियाणा में अगले 7 दिनों तक विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। जम्मू-कश्मीर और पंजाब में आज 27 अगस्त और फिर 30 अगस्त से 1 सितंबर के बीच बारिश हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान में 29 से 31 अगस्त तक बारिश होगी, जबकि उत्तर प्रदेश में 1 और 2 सितंबर को भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

खासतौर पर उत्तराखंड में 28-29 अगस्त और 1-2 सितंबर को अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। ऐसे में लोगों से बहुत अधिक सतर्कता बरतने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें - मंत्री श्रवण कुमार को ग्रामीणों ने दौड़ाया, किसी तरह जान बचाकर भागे 'मंत्रीजी'

पूर्वी और मध्य भारत में बारिश का असर

पूर्वी और मध्य भारत में छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आज यानी बुधवार 27 से 30 अगस्त के बीच अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। बिहार में 30 अगस्त से 1 सितंबर तक और झारखंड में 29-30 अगस्त को जोरदार बारिश होगी। छत्तीसगढ़ और ओडिशा में 27 व 28 अगस्त को बहुत भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 7 दिनों तक इन इलाकों में गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी।

ये भी पढ़ें - बाढ़ के बीच आसमान से ऐसा दिख रहा जम्मू, हर तरफ तबाही; राहत बचाव कार्य जारी

पश्चिम भारत में कैसा रहेगा मौसम

गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में अगले 7 दिनों तक विभिन्न स्थानों पर बारिश का दौर जारी रहेगा। कोंकण क्षेत्र के साथ ही मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में 27 व 28 अगस्त को बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट

दक्षिण भारत में तटीय कर्नाटक और तेलंगाना पर इस समय बारिश का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। आज यानी बुधवार 27 अगस्त को दोनों राज्यों में अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और आंतरिक कर्नाटक में 27 से 29 अगस्त तक अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें - हिमाचल पर भारी बारिश की मार : सड़क धंसने से खाई में लुढ़का ट्रक, देखें भयावह Video

तटीय कर्नाटक में 27 अगस्त से 2 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान 27 और 28 अगस्त को यहां बहुत भारी बारिश हो सकती है।

पूर्वोत्तर भारत की स्थिति

पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भी बारिश का सिलसिला अभी जारी है। अरुणाचल प्रदेश में 28-30 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है। असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 7 दिनों तक लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited