शहर

हिमाचल प्रदेश में 'कुदरत का कहर', शिमला और मंडी में बादल फटने से अचानक आई बाढ़, नेशनल हाईवे-5 हुआ बंद

Shimla Flash Flood: हिमचाल प्रदेश के शिमला में फ्लैश फल्ड के कारण नेशनल हाईवे को अस्थायी रूप से बंद किया गया है। इस बीच मंडी में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के कारण घर और गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ है।

FollowGoogleNewsIcon

Shimla Flash Flood: हिमाचल प्रदेश में बीते कई दिनों से बारिश कहर बनकर बरस रही है। आए दिन बादल फटने, भूस्खलन और फ्लैश फ्लड के मामले सामने आ रहे हैं। बीती रात (शुक्रवार, 29 अगस्त) भारी बारिश के कारण शिमला जिले के बधाल ज्यूरी के बादल फटने से अचानक आई बाढ़ (फ्लैश फल्ड) के चलते नेशनल हाईवे बंद हो गया। गनीमत यह रही की फ्लैश फल्ड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मौसम की मार झेल रहे हिमाचल प्रदेश में हालात बहुत खराब है। भारी बारिश के कारण यहां लैंडस्लाइड और बादल फटने का खतरा बना हुआ है।

मंडी के गोहरा में फटा बादल

शिमला के साथ मंडी के गोहरा में भी बादल फटने से अचनाक आई बाढ़ ने तबाही मचा दी है। इससे लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रह है। प्रभावित क्षेत्रों में राहत-बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि पहाड़ी से पानी के साथ आया मलबा लोगों के घरों में घुस गया है। इस घटना में भी अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।

हिमाचल प्रदेश में आज भी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज चंबा, कांगड़ा, कुल्लू में अत्यधिक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और ऊना, बिलासपुर, मंडी और शिमला में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आसमान से बरस रहे कहर को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने और आवश्यकता न होने पर घर से बाहर न जाने की सलाह दी गई है।

End Of Feed