शहर

Himachal Landslide: मंडी के सुंदरनगर में लैंडस्लाइड में दबे दो घर, 6 लोगों के शव बरामद; सर्च ऑपरेशन जारी

मंडी जिले के सुंदरनगर में मंगलवार शाम को लैंडस्लाइड होने से दो घर मलबे की चपेट में आ गए। इस हादसे में अब तक 6 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन शव और बरामद हुए हैं। जिनमें से मां-बेटे के शव एक घर से मिले हैं। वहीं एक व्यक्ति का शव स्कूटर के साथ बरामद हुआ है।

FollowGoogleNewsIcon

Landslide in Himachal Mandi: हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के सुंदरनगर मंगलवार शाम को हुई लैंडस्लाइड में तीन शव और बरामद हुए हैं। जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 6 हो गया है। मंगलवार शाम को करीब 6 बजे सुंदरनगर के जंगम बाग इलाके में पहाड़ का एक हिस्सा दरक गया था। जिसके मलबे की चपेट में दो घर आ गए थे। इस हादसे में मां-बेटी समेत तीन लोगों के शव पहले ही बरामद किए जा चुके हैं। अब सर्च ऑपरेशन के दोर घर में दबे मां और बेटे के शव मिले हैं। साथ ही एक व्यक्ति का शव स्कूटर सहित दबा बरामद हुआ है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन जारी है।

मंडी के सुंदरनगर में लैंडस्लाइड (ANI)

छत को काटकर निकाले गए शव

मलबे से बरामद हुए मां-बेटे की पहचान सुरेंद्र कौर और गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। रेस्क्यू टीम ने दोनों शवों को छत काटकर घर के नीचे से निकाला है। वहीं स्कूटर सहित दबे शख्स की पहचान डढ़याल निवासी प्रकाश वर्मा के तौर पर हुई है। घटनास्थल पर सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। स्कूटर सवार के साथ किसी और के होने की भी आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा एक टाटा सूमो के दबे होने की भी सूचना है, जिसके लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। रेस्क्यू टीम पहाड़ी से गिरे मलबे को हटाकर दबे हुए लोगों की तलाश कर रही है।

मलबे में दबी SUV का ड्राइवर लापता

सुंदरनगर विधायक राकेश जामवाल ने कहा, "सुंदरनगर में शाम करीब 6 बजे एक बड़ा भूस्खलन हुआ, जिसमें दो घर मलबे में दब गए हैं। हमें यह भी जानकारी मिली है कि भूस्खलन के समय एक एसयूवी उस जगह से गुजर रही थी, और वह ड्राइवर समेत लापता है। मालिक का फोन बंद है, एनडीआरएफ की टीम और प्रशासन बचाव कार्य के लिए यहां पहुंच गया है, और लापता लोगों की तलाश जारी है।"

End Of Feed