जयपुर

इस एक्सप्रेसवे पर शुरू हुआ ट्रायल, मुफ्त में भरें फर्राटा; जल्दी करें लिमिटेड टाइम ऑफर है ये

देश में एक और एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो गया है। बड़ी बात ये है कि फिलहाल आप इस एक्सप्रेसवे पर मुफ्त में हवा से बातें कर सकते हैं। इस एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट 120 किमी/घंटा रखी गई है। एक्सप्रेसवे पर फिलहाल ट्रैक्टर और बाइक की आवाजाही को प्रतिबंधित रखा गया है।

FollowGoogleNewsIcon

देश में एक से बढ़कर एक एक्सप्रेसवे बन गए हैं, जिन पर गाडियां फर्राटा मार रही हैं। कई अन्य एक्सप्रेसवे अभी निर्माणाधीन है और जल्द ही वहां भी गाड़ियां हवा से बातें करेंगी। ऐसा ही एक एक्सप्रेसवे देश में बनकर तैयार हो चुका है और इस पर ट्रायल रन भी शुरू हो गया है। अच्छी बात यह है कि इस एक्सप्रेसवे पर आप बिल्कुल मुफ्त में फर्राटा मार सकते हैं। हालांकि, मुफ्त में सफर करने का यह ऑफर सिर्फ 10 दिनों के लिए है।

इस एक्सप्रेसवे पर 120 किमी की रफ्तार से दौड़ेंगी गाड़ियां

कौन सा एक्सप्रेसवे है ये

जिस एक्सप्रेसवे की हम यहां बात कर रहे हैं वह बांदीकुई-जयपुर लिंक एक्सप्रेसवे है। जी हां यह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का एक बहुत ही अहम लिंक एक्सप्रेसवे है, जो Delhi-Mumbai Expressway को जयपुर से जोड़ता है। इस एक्सप्रेसवे के बनकर तैयार हो जाने के बाद अब दिल्ली से जयपुर पहुंचना और भी आसान हो गया है। इस सफर में और भी कम समय लगेगा।

End Of Feed