जयपुर

Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून का दौर; पश्चिमी क्षेत्रों में मेघगर्जन और बारिश के आसार, आज 20 जिलों में अलर्ट

Rajasthan Ka Mausam (राजस्थान में आज का मौसम कैसा रहेगा) 3 July जयपुर, जैसलमेर, कोटा और बीकानेर में जाने आज बारिश होगी या नहीं? के मौसम का पूर्वानुमान: राजस्थान में एक बार फिर तेज बारिश का नया दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में सक्रिय परिसंचरण तंत्र और दक्षिणी हिस्सों से गुजरती मानसून ट्रफ लाइन के कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। खासतौर पर 3 से 5 जुलाई के बीच पूर्वी राजस्थान सबसे ज्यादा प्रभावित रहेगा, जहां कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा (20 सेमी से अधिक) भी हो सकती है।
Rajasthan Weather Today

राजस्थान में आज का मौसम

Rajasthan Ka Mausam (राजस्थान में आज का मौसम कैसा रहेगा) 3 July 2025: राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और आज से राज्य में तेज़ बारिश का नया दौर शुरू हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक सक्रिय परिसंचरण तंत्र बना हुआ है, जबकि मानसून ट्रफ लाइन भी दक्षिणी राजस्थान से होकर गुजर रही है। इसके चलते अगले कुछ दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी से लेकर अति भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि 3, 4 और 5 जुलाई को राजस्थान के कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है, जिसका सबसे अधिक असर पूर्वी राजस्थान पर पड़ेगा। यहां आगामी एक सप्ताह तक कहीं हल्की, कहीं मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। खासकर पूर्वी राजस्थान और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा (20 सेमी से अधिक) भी हो सकती है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में अगले तीन से चार दिनों के दौरान मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। मानसून ट्रफ लाइन के सक्रिय रहने से पूरे राजस्थान में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।

इन जिलों में रहेगा अलर्ट

मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। जयपुर, नागौर, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा और जोधपुर के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां और झालावाड़ सहित लगभग 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गई है। हाल के दिनों में हुई मूसलाधार बारिश के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील की है। विभाग के मुताबिक 2 से 5 जुलाई के बीच होने वाली बारिश कुछ क्षेत्रों में नुकसानदायक हो सकती है। स्थानीय प्रशासन और राहत एजेंसियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

राजस्थान में आज का तापमान

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार आज यानी बुधवार को राजस्थान के विभिन्न जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। अधिकतम तापमान की बात करें तो श्रीगंगानगर में सबसे अधिक 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद बीकानेर में 39.0 डिग्री, चूरू में 38.2 डिग्री और जैसलमेर में 37.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। अन्य जिलों में अलवर में 34.2 डिग्री, सीकर में 33.7 डिग्री, जयपुर में 33.5 डिग्री, बाड़मेर में 33.4 डिग्री, अजमेर में 31.1 डिग्री, जोधपुर में 28.7 डिग्री, कोटा में 27.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.8 डिग्री और माउंट आबू में सबसे कम 22.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

न्यूनतम तापमान की बात करें तो माउंट आबू सबसे ठंडा रहा, जहां 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा अजमेर में 23.8 डिग्री, अलवर में 24.4 डिग्री, सीकर में 24.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.4 डिग्री, कोटा में 24.6 डिग्री, बीकानेर में 25.6 डिग्री, जयपुर में 26.9 डिग्री, जोधपुर में 27.5 डिग्री, जैसलमेर में 28.0 डिग्री, चूरू में 28.2 डिग्री, बाड़मेर में 28.8 डिग्री और श्रीगंगानगर में 28.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited