जयपुर

Jaipur News: जयपुर के दिल MI रोड पर अचानक धंसी सड़क, कई फीट गहरे गड्ढा ने रोकी गाड़ियों की रफ्तार

Jaipur News: जयपुर के सबसे एमआई रोड पर गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे के पास भारी बारिश के कारण अचानक सड़क धंस गई और कई फीट गहरा गड्ढा हो गया है। इस गड्ढे के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित है। पुलिस ने गड्ढे को बैरिकेड्स से कवर किया है।

FollowGoogleNewsIcon

Jaipur Pothole: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सबसे व्यस्ततम और वीवीआईवी रोड पर भारी बारिश के कारण सड़क के धंसने की खबर सामने आई है। इससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बची है। क्योंकि यह घटना सुबह के दौरान हुई जब रोड पर ट्रैफिक कम था। लेकिन शहर के सबसे वीवीआईपी एरिया में इस तरह से सड़क के धंसने और बड़ा सा गड्ढा होने से प्रशासन की पोल खुल गई है।

जयपुर में भारी बारिश के कारण सड़क धंसने से हुआ कई फीट गहरा गड्ढा (फोटो - Canva)

बता दें कि सड़क धंसने की यह घटना जयपुर के एमआई रोड के गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे के पास की है। इसके कुछ ही दूर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट का ऑफिस भी स्थित है। एमआई रोड को जयपुर के हार्ट यानी दिल के रूप में जाना जाता है और यहां भारी बारिश के कारण कई फीट गहरा गड्ढा हो गया, जिसके चलते सीवरेज लाइन भी टूट गई है और सड़क का एक तरफ का पूरा हिस्सा डैमेज हो गया है।

ट्रैफिक प्रभावित

सड़क धंसने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गड्ढे को बेरिकेड्स लगाकर क्लोज किया गया ताकि कोई जानें-अनजाने में हादसे का शिकार न हो। गड्ढे और बेरिकेड्स के कारण रास्ता छोटा हो गया है, जिसके कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। यातायात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों पर मोड दिया है। किशनपोल जोन की टीम मौके पर पहुंच गई है और मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है।

End Of Feed