• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
जयपुर

जोधपुर में आरएसएस की समन्वय बैठक शुरू, जनजातीय क्षेत्रों की सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों पर होगा मंथन

हाल ही में दिल्ली में सम्पन्न सरसंघचालक के कार्यक्रम की पृष्ठभूमि में, इस बैठक को संघ विचारों को समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाने के प्रयासों को गति देने का अहम अवसर माना जा रहा है। इस बैठक में संघ प्रेरित 32 संगठनों के 320 पदाधिकारी शामिल होंगे जिन्हें सरसंघचालक मोहन भागवत का मार्गदर्शन मिलेगा।

Follow
GoogleNewsIcon

RSS Coordination Meeting: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की प्रेरणा से चलने वाले विभिन्न संगठनों की अखिल भारतीय समन्वय बैठक 5 से 7 सितंबर तक जोधपुर के लालसागर में आयोजित हो रही है।आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आम्बेकर ने प्रेस ब्रीफिंग में जानकारी दी कि बैठक में संघ प्रेरित 32 संगठनों के प्रतिनिधि और महिला कार्यों का समन्वय देखने वाली कार्यकर्ता शामिल होंगी। करीब 320 कार्यकर्ता इस बैठक में भाग लेंगे।

IMG-20250904-WA0027

सुनील आम्बेकार प्रमुख आरएसएस प्रचार विभाग (टाइम्स नाउ नवभारत)

वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी

बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत मार्गदर्शन देंगे। इसके अलावा सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, सीआर मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त चक्रधर, अतुल लिमये, आलोक कुमार समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

वार्षिक कार्यवृत्त और प्रमुख संगठन

बैठक में संगठनों का वार्षिक कार्यवृत्त प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें वर्षभर की उपलब्धियां और अनुभव साझा होंगे। इसमें प्रमुख तौर पर एबीवीपी, भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ, विद्या भारती और सक्षम (दिव्यांगजनों हेतु कार्यरत संगठन) शामिल रहेंगे।

सामाजिक परिवर्तन पर चर्चा

बैठक में देश के विभिन्न हिस्सों, खासकर पंजाब, बंगाल, असम और पूर्वोत्तर के जनजातीय क्षेत्रों की सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों पर चर्चा होगी।इसके साथ ही पंच परिवर्तन जैसे विषय- सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण अनुकूल जीवन, स्व आधारित रचना, नागरिक कर्तव्य पालनपर भी गहन विमर्श होगा।

शिक्षा और नई दिशा पर मंथन

बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर हुए कार्यों की समीक्षा की जाएगी और शिक्षा क्षेत्र को नई दिशा देने पर विचार होगा। जनजातीय समाज में हो रहे सकारात्मक बदलाव और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयासों पर भी चर्चा होगी।

शताब्दी वर्ष की रूपरेखा

संघ के आगामी शताब्दी वर्ष (2025-26) के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विचार होगा। 2 अक्टूबर, 2025 को विजयादशमी से नागपुर से प्रारंभ होकर देशभर में मंडल, ग्राम और बस्ती स्तर पर स्वयंसेवक गणवेश में उत्सव मनाएंगे। शताब्दी वर्ष में हिन्दू सम्मेलन, गृह सम्पर्क अभियान, सद्भाव बैठकों, नागरिक गोष्ठियों और युवा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

बेहतर समन्वय का मंच

सुनील आम्बेकर ने स्पष्ट किया कि यह बैठक किसी औपचारिक निर्णय के लिए नहीं होती। यह विभिन्न संगठनों के बीच चर्चा, अनुभवों के आदान-प्रदान और बेहतर समन्वय का माध्यम है। यहीं से मिले विचार और प्रेरणा के आधार पर संगठन अपनी-अपनी दिशा तय करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
हिमांशु तिवारी author

हिमांशु तिवारी एक पत्रकार हैं जिन्हें प्रिंट से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक का 16 साल का अनुभव है। मैंने ...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed