जयपुर

फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली पर बिना भुगतान के काम से निकालने का आरोप, कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज

फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जोधपुर निवासी प्रतीक राज माथुर ने भंसाली और उनकी टीम पर बिना भुगतान के काम से बाहर करने और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर बीकानेर के बीछवाल थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

FollowGoogleNewsIcon

Sanjay Leela Bhansali FIR: प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली एक नए विवाद में फंस गए हैं। जोधपुर निवासी और राधा फिल्म्स एंड हॉस्पिटैलिटी के सीईओ प्रतीक राज माथुर ने भंसाली, उनकी कंपनी भंसाली प्रोडक्शन्स, प्रोडक्शन मैनेजर उत्कर्ष बाली और अरविंद गिल के खिलाफ बीकानेर के बीछवाल थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। प्रतीक का कहना है कि उन्हें भंसाली की आगामी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ के लिए लाइन प्रोड्यूसर नियुक्त किया गया था। इसके तहत उन्होंने प्रशासनिक अनुमति, सुरक्षा व्यवस्था, होटल बुकिंग और अन्य शूटिंग से जुड़ी तैयारियों की जिम्मेदारी संभाली। लेकिन इसके बावजूद, उन्हें बिना भुगतान के काम से बाहर कर दिया गया।

संजय लीला भंसाली (फोटो: ANI)

धक्का-मुक्की का आरोप

एफआईआर के अनुसार, 17 अगस्त को जब प्रतीक बीकानेर के होटल नरेंद्र भवन पहुंचे, तो भंसाली, उत्कर्ष और अरविंद गिल ने उनके साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी की। उन्होंने किसी भी तरह का एग्रीमेंट करने से इनकार कर दिया और चेतावनी दी कि प्रतीक की कंपनी को आगे किसी तरह का काम नहीं मिलेगा। प्रतीक ने पहले पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की, लेकिन वहां सुनवाई नहीं हुई।

ईमेल पर हुई थी बातचीत

इसके बाद प्रतीक ने कोर्ट की शरण ली, जहां से आदेश मिलने पर बीछवाल थाने में मामला दर्ज किया गया। सीआई गोविंद सिंह चारण ने इसकी पुष्टि की है। एफआईआर में उल्लेख है कि प्रतीक की नियुक्ति केवल ईमेल बातचीत के आधार पर हुई थी। इस संबंध में कोई लिखित अनुबंध नहीं किया गया था, जो अब इस मामले को कानूनी रूप से और जटिल बना सकता है।

End Of Feed