जयपुर

राजस्थान के कई जिलों में रिकॉर्ड तोड़ बरसात; बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से बढ़ेगी रफ्तार, जानें IMD का पूर्वानुमान

राजस्थान में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है, जिससे राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। बंगाल की खाड़ी में बने नए कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से अगले कुछ दिनों तक पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कोटा, भरतपुर और उदयपुर जैसे संभागों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
Rajasthan Weather Update (Photo: Canva)

राजस्थान मौसम अपडेट (फोटो: Canva)

Rajasthan Weather: राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में मंगलवार को एक नया कम दबाव का क्षेत्र बना है, जो अगले 24 घंटों में और सक्रिय हो सकता है। इसके प्रभाव से राज्य के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी इलाकों में 3 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में फिर से तेजी आने की उम्मीद है।

IMD जयपुर की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया कि हरियाणा और उत्तर राजस्थान के ऊपर बने परिसंचरण तंत्र के कारण भरतपुर, जयपुर, कोटा और शेखावाटी क्षेत्रों में मंगलवार को कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं, 3 से 5 सितंबर के बीच कोटा, अजमेर, उदयपुर और भरतपुर संभागों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई।

बंगाल की खाड़ी में बना नया सिस्टम

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना नया सिस्टम अगले 5-6 दिनों तक पूर्वी राजस्थान में मानसून को सक्रिय बनाए रखेगा। जयपुर, भरतपुर, शेखावाटी और कोटा संभाग में अगले 24 घंटों के दौरान मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। हालांकि पश्चिमी राजस्थान में अगले 48 घंटों तक बारिश में थोड़ी कमी रहेगी, लेकिन 5 से 7 सितंबर के बीच फिर से बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है।

राजस्थान में ऐसा रहा बरसात का हाल

इसके अलावा, 5 से 7 सितंबर के बीच जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में भी बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। दक्षिण राजस्थान के कुछ इलाकों में भी इस दौरान भारी बारिश हो सकती है। मंगलवार सुबह तक बीते 24 घंटों के दौरान दौसा में सबसे अधिक 177 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं झालावाड़, नागौर, जयपुर, करौली, भीलवाड़ा और भरतपुर जिलों में भी कई जगहों पर भारी बारिश हुई, जबकि अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited