जयपुर

Jaipur House collapsed: जयपुर में बड़ा हादसा, जर्जर मकान ढहा, दो की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Jaipur House collapsed: जयपुर में देर रात एक जर्जर मकान के ढहने से दो लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम ने मलबे में 5 लोगों को जिंदा बाहर निकाला है। मलबे में अभी कई और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई गई है, उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

FollowGoogleNewsIcon

Jaipur House collapsed: राजस्थान की राजधानी जयपुर में देर रात एक जर्जर इमारत अचानक ढह गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई गई है। घटना की सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। यह घटना सुभाष चौक सर्किल के पास की है। देर रात करीब डेढ़ बजे मकान गिर गया, जिसके मलबे में कई लोग दब गए। रेस्क्यू टीम ने मलबे में दबे लोगों में से 7 लोगों को बाहर निकाला, जिसमें से 2 की मौत हो गई है। अन्य पांच लोगों को प्राथमिक इलाज के लिए भेजा गया है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर संतोष कुमार मीणा सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद।

जयपुर में जर्जर मकान ढहा (फोटो - PTI)

जयपुर में एक मकान ढहने से पिता-पुत्री की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार देर रात सुभाष चौक सर्किल के पास हुआ। जिस मकान में यह हादसा हुआ उसमें 19 लोग किराए पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसे का कारण मकान का जर्जर होना व लगातार हो रही बारिश को माना जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस, प्रशासन व अन्य टीम मौके पर पहुंचीं।

हादसे में पिता-बेटी की जान गई

हादसे में प्रभात (33) और उनकी छह साल की बेटी पीहू की मौत हो गई। जबकि प्रभात की पत्नी सुनीता (25) घायल हो गईं। इन तीनों को सुबह रेस्क्यू टीमों ने मलबे से निकाला। इसके अलावा वासुदेव (34), उनकी पत्नी सुकन्या (23) और उनके दो बेटे सोनू (4) और ऋषि (6) को रात में ही बाहर निकाल लिया गया था। घायलों का SMS अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से एक को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

End Of Feed