जयपुर

Income Tax: Jaipur : प्रॉपर्टी कारोबारी के घर IT की रेड, घर में मिली ज्वेलरी और भारी मात्रा में कैश

जयपुर और कोटा में पिछले तीन दिनों से आयकर विभाग की टीम ने रियल एस्टेट और पान मसाला कंपनियों से जुड़े कई व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी की।

FollowGoogleNewsIcon

जयपुर : जयपुर और कोटा में पिछले तीन दिनों से आयकर (IT) टीम ने रियल एस्टेट और पान मसाला कंपनियों से जुड़े व्यापारियों पर छापेमारी की। बुधवार को जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी कारोबारी के ठिकाने पर छापे के दौरान एक खुफिया तिजोरी का पता चला। टीम ने फर्श में गड़बड़ी देखी और मैटल डिटेक्टर से जांच के बाद फर्श को तोड़कर तिजोरी को निकाला, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात और नगद राशि मिली। आयकर टीम ने नोट गिनने के लिए मशीन मंगवाई है और प्रॉपर्टी कारोबारी से पूछताछ की जा रही है।

platform desk

यह कार्रवाई 2 सितंबर से शुरू हुई थी, जिसमें जयपुर और कोटा के कॉलोनाइजर समूह और गुटखा समूह पर ध्यान केंद्रित किया गया। आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि गोविंद कृपया, हाई फ्लाई, बीआरबी डेवलपर, चेतन एजेंसी और अग्रवाल ट्रेडर ने कई फर्म बनाकर वित्तीय धोखाधड़ी की है, जिससे सरकार को करोड़ों का नुकसान हुआ है।

इन फर्मों ने विभिन्न पार्टनरों के नाम पर जमीन खरीदी और स्कीमें बनाई, साथ ही कई विला और हाईराइज बिल्डिंग में भी निवेश किया। यह कार्रवाई लंबे समय से चल रही अनियमितताओं की शिकायतों के आधार पर की गई है।

End Of Feed