जयपुर

Jaipur News: त्योहारी सीजन से पहले रेलवे ने बदली कुलियों की फीस, जानें नई दरें

त्योहारी सीजन से पहले उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर सहित 590 स्टेशनों पर कुलियों की दरों में संशोधन किया है। अब सिर पर सामान ढोने से लेकर ट्रॉली और व्हीलचेयर सेवा तक के लिए नई दरें तय की गई हैं। साथ ही, वेटिंग चार्ज और वजन मापने की नई व्यवस्था भी लागू की जाएगी।

FollowGoogleNewsIcon

Jaipur News: त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर समेत 590 स्टेशनों पर कुलियों की दरें संशोधित कर दी हैं। नई दरों के मुताबिक अब सामान ढोने, ट्रॉली सेवा और व्हीलचेयर सुविधा के लिए तय शुल्क देना होगा। रेलवे ने पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जल्द ही सभी स्टेशनों पर सामान का वजन मापने वाले यंत्र भी लगाने की घोषणा की है।

सांकेतिक फोटो (AI Image)

रेलवे कुलियों की नई फीस

नए नियमों के अनुसार, 40 किलो तक का सामान सिर पर ढोने के लिए एनएसजी-1, 2 और 3 श्रेणी के स्टेशनों पर 100 रुपए, एनएसजी-4 स्टेशनों पर 90 रुपए और अन्य स्टेशनों पर 70 रुपए देना होगा। वहीं, दोपहिया ट्रॉली पर 120 किलो तक का सामान ढोने का शुल्क सभी एनएसजी स्टेशनों पर 100 रुपए और अन्य स्टेशनों पर 70 रुपए रखा गया है। चारपहिया ट्रॉली (120 किलो से अधिक सामान) के लिए एनएसजी-1 से 4 श्रेणी के स्टेशनों पर 120 रुपए और बाकी स्टेशनों पर 80 रुपए तय किए गए हैं।

स्टेशनों पर वेटिंग चार्ज

दिव्यांग और बीमार यात्रियों के लिए व्हीलचेयर और स्ट्रेचर सेवा भी दरों के साथ निर्धारित की गई है। एनएसजी-1 से 4 स्टेशनों पर इसके लिए 100 रुपए और अन्य स्टेशनों पर 70 रुपए शुल्क लिया जाएगा। वेटिंग चार्ज की नई व्यवस्था के तहत पहले 30 मिनट कोई शुल्क नहीं लगेगा, लेकिन उसके बाद एनएसजी-1 से 4 स्टेशनों पर 70 रुपए और अन्य स्टेशनों पर 60 रुपए देना होगा। रेलवे प्रशासन का कहना है कि नई दरें तय करने का उद्देश्य यात्रियों को सुविधाजनक सेवा उपलब्ध कराना और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।

End Of Feed