जयपुर

पहले भोली-भाली महिलाओं को जाल में फंसाता, फिर करता था दुष्कर्म; ढोंगी तांत्रिक की वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप

जोधपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर मदरसा संचालक और खुद को तांत्रिक बताने वाले मौलाना अफजल की शर्मनाक करतूतें उजागर हुई हैं। महिलाओं को तंत्र-मंत्र के नाम पर फंसाकर शारीरिक शोषण करने का आरोप है। उसके अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
jodhpur

ढोंगी तांत्रिक मौलाना की शर्मनाक करतूतें उजागर।

राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया। धार्मिक चोला ओढ़कर तंत्र-मंत्र का ढोंग करने वाले एक तथाकथित तांत्रिक मौलाना का काला चेहरा उजागर हुआ है।

मदरसा संचालक मौलाना अफजल महिलाओं की कमजोरियों का फायदा उठाकर उन्हें अपने जाल में फंसाता था और शारीरिक शोषण करता था। आरोपी के पांच अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

यह भी पढ़ें: Shikhar Dhawan: पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन को ED ने किया तलब, ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस में होंगे सवाल-जवाब

तंत्र-मंत्र के नाम पर बनाता था महिलाओं को शिकार

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी मौलाना अफजल खुद को तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक का जानकार बताता था। वह विशेष रूप से ऐसी महिलाओं को निशाना बनाता था, जिन्हें संतान नहीं होती थी। उनकी पीड़ा और विश्वास का सहारा लेकर वह उन्हें तांत्रिक क्रिया का बहाना बनाकर अपने पास बुलाता और फिर अश्लील हरकत करता।

पांच वीडियो आए सामने, आरोपी फरार

सोशल मीडिया पर मौलाना के पांच अलग-अलग वीडियो सामने आए हैं। इनमें वह अलग-अलग महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हरकतें करते दिखाई दे रहा है। जैसे ही वीडियो वायरल हुए, लोगों में आक्रोश फैल गया। मगर इसी बीच मौलाना फरार हो गया और अपने घर व दुकान पर ताला डाल दिया।

पुलिस जांच में जुटी

सदर बाजार थाना प्रभारी माणकराम ने बताया कि पुलिस ने वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। वीडियो में चेहरा साफ नजर आ रहा है, लेकिन अभी तक औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पुलिस आरोपी की पहचान पुख्ता करने और उसके ठिकाने का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

पीड़ित नहीं आ रहे सामने

घटना के बाद मोहल्ले में गुस्सा जरूर है, लेकिन अब तक कोई भी पीड़ित महिला या परिवार शिकायत दर्ज कराने सामने नहीं आया है। बदनामी और सामाजिक दबाव के डर से महिलाएं चुप्पी साधे हुए हैं। हालांकि इलाके में हर कोई दबे स्वर में इस मौलाना की करतूतों की चर्चा कर रहा है।

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया

साइकिल बाजार और मच्छी बाजार के बीच स्थित आरोपी के कार्यालय के पास दुकान चलाने वाले एक व्यापारी ने कहा कि मौलाना अफजल मदरसा चलाने के साथ किताबों की दुकान भी करता था। व्यापारी ने बताया कि उसने कभी उसे ऐसी हरकत करते नहीं देखा, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद वह भी हैरान है।

आगे की कार्रवाई

फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है और उन महिलाओं तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। जिन्हें इसने शिकार बनाया। अब यह देखना होगा कि क्या पीड़ित महिलाएं न्याय के लिए सामने आती हैं या फिर बदनामी के डर से चुप रहती हैं।

यह मामला एक बार फिर सवाल खड़ा करता है कि आखिर कब तक ऐसे ढोंगी तांत्रिक धार्मिक आस्था और विश्वास का दुरुपयोग करते रहेंगे। समाज और पुलिस, दोनों के लिए यह बड़ी चुनौती है कि ऐसे अपराधियों पर सख्त शिकंजा कैसे कसा जाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लखवीर सिंह शेखावत author

पत्रकारिता में पिछले सात साल से सक्रिय हैं, वर्तमान में टाइम्स नाउ में राजस्थान ब्यूरो हेड हैं। इससे पहले, ज़ी मीडिया और न्यूज़18 नेटवर्क के राजस्थान ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited