जयपुर

सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर बेपटरी हुआ ट्रेन का इंजन, यार्ड में ले जाते हुए हादसा, प्लेटफार्म नंबर 1 बाधित

Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर बिना-कोटा-सवाई माधोपुर-नागदा-झालावाड़ सिटी-कोटा-चोमेला मेमो ट्रेन का इंजन यार्ज में लगाने के दौरान बेपटरी हो गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान ट्रेन में कोई यात्री नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस हादसे के कारण प्लेटफॉर्म नंबर एक बाधित हो गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Sawai Madhopur News: आज दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर स्थित सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते टला है। बिना-कोटा-सवाई माधोपुर-नागदा-झालावाड़ सिटी-कोटा-चोमेला मेमो ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। यह घटना सोमवार रात उस समय हुई जब ट्रेन को यार्ड में ले जाया जा रहा था। पटरी बदलते समय इंजन के आगे के चार पहिये पटरी से उतर गए।

सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर बेपटरी हुआ ट्रेन का इंजन (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)

खाली ट्रेन होने से टला बड़ा हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन कोटा से सवाई माधोपुर पहुंची थी और सभी यात्री स्टेशन पर उतर चुके थे। ट्रेन खाली होने के कारण इसे यार्ड में लगाने के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। बस गनीमत यह रही कि उस वक्त ट्रेन में कोई यात्री नहीं था, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रेन के बेपटरी होने की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और इंजन को वापस पटरी पर लाने का काम शुरू किया।

प्लेटफॉर्म 1 पर रेलवे यातायात प्रभावित

इस हादसे के कारण सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर 1 बाधित हो गया। बता दें कि प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर आने वाली ट्रेनों को दूसरे, तीसरे और चौथे प्लेटफॉर्म से निकाला गया, ताकि यातायात सुचारू रहे। रेलवे अधिकारी फिलहाल मौके पर मौजूद हैं और इंजन को पटरी पर लाने का कार्य जारी है, ताकि जल्द से जल्द प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ट्रेनों का सामान्य संचालन फिर से शुरू किया जा सके।

End Of Feed