जयपुर

जयपुर के 2 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी; छात्रों और स्टाफ में मचा हड़कंप, ईमेल के जरिए मिला संदेश

जयपुर के दो प्राइवेट स्कूलों को सोमवार को ईमेल के जरिए बम धमकी मिली। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूल परिसरों की जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। हाल के महीनों में शहर के कई स्कूल ऐसे ईमेल का शिकार रहे हैं।
Jaipur Private Schools Receive Bomb Threats (Symbolic Photo : Canva)

जयपुर के 2 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमक (सांकेतिक फोटो: Canva)

Jaipur School Bomb Threat: जयपुर के दो प्राइवेट स्कूलों को सोमवार को ईमेल के माध्यम से बम धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया कि स्कूल परिसरों की विस्तार से जांच की गई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मानसरोवर क्षेत्र का एक निजी स्कूल और शिवदासपुरा इलाके का दूसरा निजी स्कूल ईमेल के जरिए धमकी का शिकार हुआ, जिसमें कहा गया था कि स्कूल परिसर में विस्फोटक लगाए गए हैं। लेकिन जांच के अंत मे कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

झूठी साबित हुई धमकी

सूचना मिलने के बाद पुलिस की बम निष्क्रिय करने वाली टीम, श्वान दस्ते और अन्य अधिकारी स्कूलों में पहुंचे और पूरी तलाशी ली। सुरक्षा कारणों से विद्यार्थियों और कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया गया। जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने के कारण धमकी झूठी साबित हुई। पिछले कुछ महीनों में जयपुर के कई निजी स्कूलों को इस तरह के धमकी भरे ईमेल प्राप्त होते रहे हैं।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited