जयपुर

Udaipur News: पिछली बारिश में टूटी थी सड़क, इस साल मनाया गया पहला जन्मदिन, काटा केक

Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर में पिछले साल की बारिश में टूटी हुई सड़कों की मरम्मत की लगातार मांग की गई। सफलता न मिलने पर स्थानीय लोगों ने एक साल पूरा होने पर केक काटा और अधिकारियों का ध्यान सड़कों की तरफ खींचने का प्रयास किया।

FollowGoogleNewsIcon

Udaipur News: अक्सर जन्मदिन, एनीवर्सरी या किसी फंक्शन पर केक काटते हैं। लेकिन राजस्थान के उदयपुर में लोगों ने टूटी सड़क के एक साल पूरे होने पर केक काटा है। यह घटना उदयपुर के मनवा खेड़ा के पास की है। पिछले साल हुई बारिश में सड़कों पर बड़े- बड़े गड्ढे हो गए थे, जो बारिश के दौरान हो ही जाते हैं, लेकिन एक साल तक सड़कों का टूटा रहना और उनकी मरम्मत न होना आम बात नहीं है। प्रशासन ने बारिश खत्म होने के बाद भी सड़कों की मरम्मत का कार्य नहीं किया। लोग इन्हीं टूटी हुई सड़कों का प्रयोग कर रहे हैं और उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं है। इससे परेशान लोगों ने प्रशासन के जनप्रतिनिधियों से बात करने का एक अनोखा तरीका निकाला और टूटी सड़कों के एक साल पूरे होने पर केक काटा गया।

टूटी हुई सड़कों को एक साल पूरा होने पर मनाया गया जन्मदिन (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)

टूटी हुई सड़कों के एक साल पूरा होने पर काटा केक

लोगों ने इन सड़कों की मरम्मत के लिए कई बार प्रशासन से बात करने की कोशिश की। लेकिन अधिकारियों ने लगातार उनकी बात को अनसुना किया। उसके बाद भी लोगों ने प्रशासन के आगे अपनी समस्या रखी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। टूटी हुई सड़कों को लेकर न प्रशासन लोगों की बात सुन रहा है और न विधायक कुछ कर रहे हैं। 1 साल लगातार सुनवाई की मांग कर रहे लोगों ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासन का अपनी ओर ध्यान खींचने के लिए एक नया तरीका निकाला और टूटी हुई सड़क के एक साल पूरा होने पर केक काटा।

पिछले साल की बारिश में टूटी थी सड़क

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले साल हुई बारिश में मनवा खेड़ा में सड़कों पर गड्ढे हो गए थे। इसे सही करवाने के लिए स्थानीय लोगों ने निरंतर प्रयास किए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए 1 साल बीत जाने के बाद टूटी सड़कों का पहला जन्मदिन मनाया गया, ताकि जिम्मेदार लोगों तक हमारी बात पहुंच सके और हमारी समस्याओं का निवारण हो सके। एक साल में इन सड़कों की हालात और खराब हो गई है।

End Of Feed