जयपुर

आपदा में अपनों की तरह साथ आया राजस्थान, उत्तराखंड को दिया भरोसे का हाथ; दी 5 करोड़ की आर्थिक मदद

उत्तराखंड में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदाओं के चलते राजस्थान सरकार ने राहत के तौर पर पांच करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उत्तराखंड की पीड़ा को साझा करते हुए संवेदना प्रकट की है। यह राशि प्रभावित क्षेत्रों में तात्कालिक राहत और पुनर्वास कार्यों में इस्तेमाल की जाएगी।
Rajasthan CM Bhajanlal Sharma (Photo: ANI)

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (फोटो: ANI)

Rajasthan Aid to Uttarakhand 2025: राजस्थान सरकार ने उत्तराखंड में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं से उत्पन्न संकटपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए पांच करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर इस मुश्किल घड़ी में गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा, "प्राकृतिक आपदा के इस दुःखद समय में हम उत्तराखंडवासियों की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझते हैं।"

संकट के समय उत्तराखंड के साथ खड़ा राजस्थान

मुख्यमंत्री शर्मा ने आगे कहा कि राजस्थान के लोग इस संकट के समय में उत्तराखंड के भाई-बहनों के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने आशा जताई कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा होगा। इस मदद के लिए मुख्यमंत्री धामी ने राजस्थान सरकार का आभार प्रकट किया। अधिकारियों के अनुसार, यह राशि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तात्कालिक राहत और पुनर्वास कार्यों में खर्च की जाएगी।

उत्तराखंड में अब तक की तबाही का विवरण

गौरतलब है कि इस मानसून सीजन में उत्तराखंड को बादल फटने, बाढ़, मलबे और भूस्खलन जैसी कई प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 1 अप्रैल से अब तक इन आपदाओं में 77 लोगों की जान जा चुकी है, 94 लोग लापता हैं और 68 अन्य घायल हुए हैं। साथ ही, 229 मकान पूरी तरह से और 1,828 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited