जयपुर

राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज; जयपुर से चित्तौड़गढ़ तक जोरदार बरसात, 30 जिलों में अलर्ट

Rajasthan Ka Mausam (राजस्थान में आज का मौसम कैसा रहेगा) 30 August 2025 जयपुर, जैसलमेर, कोटा और बीकानेर में जाने आज बारिश होगी या नहीं? के मौसम का पूर्वानुमान: राजस्थान में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है, राज्य के कई जिलों में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं और बाढ़ जैसे हालात बने हैं। बीते 24 घंटों में राजसमंद के खमनोर इलाके में सबसे अधिक 104 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि कई जिलों में 1 से 4 इंच तक वर्षा हुई। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से तेज बारिश की संभावना जताई है और 30 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
Rajasthan Weather Today

राजस्थान में आज का मौसम

Rajasthan Ka Mausam (राजस्थान में आज का मौसम कैसा रहेगा) 30 August 2025: राजस्थान में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राज्य के कई जिलों में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। शुक्रवार को जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, बाड़मेर, सीकर, राजसमंद और हनुमानगढ़ सहित कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। उदयपुर, डूंगरपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और जयपुर समेत कई स्थानों पर 1 से 4 इंच तक वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर तेज बारिश की संभावना जताई है। शनिवार के लिए 30 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 104 मिमी बारिश राजसमंद के खमनोर इलाके में दर्ज की गई है।

मौसम और तापमान का हाल

मौसम विभाग की डेली रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को राज्य के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। तापमान की बात करें तो जैसलमेर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस और सिरोही में न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा, राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में हवा में नमी की औसत मात्रा 50 से 100 प्रतिशत के बीच रही। मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के विभिन्न जिलों में अधिकतम तापमान इस प्रकार रहा: अजमेर 29.8°C, भीलवाड़ा 30.0°C, जयपुर 30.7°C, सीकर 32.4°C, कोटा 34.1°C, चित्तौड़गढ़ 29.9°C, बाड़मेर 38.8°C, जैसलमेर 39.6°C, जोधपुर 34.3°C, बीकानेर 38.6°C, चूरू 34.2°C, श्रीगंगानगर 36.5°C, नागौर 34.6°C, डूंगरपुर 31.1°C, जालौर 33.1°C, सिरोही 30.9°C, करौली 34.4°C और दौसा 34.5°C।

राजस्थान में कितनी हुई बरसात?

राजसमंद जिले के सरदारगढ़ में 38 मिमी, नाथद्वारा में 36 मिमी, कुंभलगढ़ और रेलमगरा में 28-28 मिमी बारिश हुई। सीकर जिले के धौंद में 48 मिमी, अजीतगढ़ में 28 मिमी और श्रीमाधोपुर में 38 मिमी पानी बरसा। टोंक के मालपुरा में सर्वाधिक 57 मिमी वर्षा दर्ज की गई। उदयपुर जिले के वल्लभनगर में 52 मिमी, झाड़ोल और मावली में 35-35 मिमी, कोटड़ा में 31 मिमी बारिश हुई। सिरोही के पिंडवाड़ा में 27 मिमी, अजमेर के गोयला में 35 मिमी और किशनगढ़ में 29 मिमी वर्षा दर्ज हुई। भीलवाड़ा जिले में मांडल में 43 मिमी, जहाजपुर में 38 मिमी और चित्तौड़गढ़ के भदेसर में भारी 80 मिमी तथा निंबाहेड़ा में 72 मिमी बारिश हुई। चूरू के सिद्धमुख में 40 मिमी, नागौर के मकराना में 30 मिमी, डूंगरपुर के बिच्छीवाड़ा में 47 मिमी और गलियाकोट में 26 मिमी वर्षा दर्ज की गई। हनुमानगढ़ के भादरा में 37 मिमी, जयपुर के दूदू में 64 मिमी, जोबनेर में 55 मिमी, मौजमाबाद में 53 मिमी और कालवाड़ में 50 मिमी बारिश हुई। पाली जिले के देसूरी में 63 मिमी और बाली में 57 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited