जयपुर

राजस्थान में पर्युषण और अनंत चतुर्दशी पर पहली बार अंडों की बिक्री पर भी रोक, 2 दिन बंद रहेंगी नॉनवेजऔर अंडों की दुकानें।

राजस्थान सरकार ने दो महत्वपूर्ण धार्मिक पर्वों – 28 अगस्त (पर्युषण पर्व) और 6 सितंबर (अनंत चतुर्दशी) पर पूरे प्रदेश में नॉनवेज और अंडे की दुकानों व बूचड़खानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। अब तक इन पर्वों पर सिर्फ बूचड़खाने, मटन-चिकन व कच्चा मांस बेचने वाली दुकानों को बंद रखा जाता था, लेकिन इस बार पहली बार अंडे की बिक्री पर भी रोक लागू की गई है। स्वायत्त शासन विभाग ने सोमवार को यह आदेश जारी किया।

FollowGoogleNewsIcon

जयपुर।

राजस्थान सरकार ने इस बार एक बड़ा फैसला लिया है। प्रदेशभर में 28 अगस्त और 6 सितंबर को नॉनवेज और अंडे की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। यह निर्णय पर्युषण पर्व (28 अगस्त) और अनंत चतुर्दशी (6 सितंबर, शनिवार) के मौके पर लिया गया है।

अब तक इन धार्मिक पर्वों पर केवल बूचड़खाने, मटन-चिकन और कच्चा मांस बेचने वाली दुकानों को बंद रखा जाता था। लेकिन इस बार पहली दफा अंडों की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। स्वायत्त शासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

“पहली बार अंडे की दुकानों पर भी रोक”

End Of Feed