जयपुर

Rajasthan Heavy Rain: उदयपुर में भारी बारिश से बिगड़े हालात; सोम नदी उफान पर, गांवों से कटा संपर्क

राजस्थान में भारी मानसून ने तबाही मचाई है। कोटा, सवाई माधोपुर और बूंदी में जलभराव से जनजीवन प्रभावित हुआ है। उदयपुर में हालात गंभीर हो गए हैं, यहां की सोम नदी उफान पर है, यातायात ठप है। कई जिलों में अलर्ट जारी, स्कूल बंद। NDRF, SDRF और सेना राहत कार्य में जुटी हैं।
rajasthan rain image

राजस्थान के कई इलाकों में हो रही लगातार बारिश (फाइल फोटो | PTI)

Udaipur Flood News: राजस्थान में मानसून ने ऐसी करवट ली है कि राज्य का एक बड़ा हिस्सा इसका कहर झेल रहा है। बीती रात से राज्य के कई हिस्सों में हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। उदयपुर में स्थिति काफी गंभीर हो गई है। यहां सोन नदी उफान पर बह रही है और मूसलाधार बारिश होने की वजह से कई गांव पानी में डूब गए हैं। कोटा, सवाई माधोपुर और बूंदी जैसे जिलों के निचले इलाकों में हालात बेहद गंभीर हो गए हैं, जहां पानी घरों में घुस गया और कई गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट गया है। सेना को राहत और बचाव कार्यों के लिए बुलाया गया है। कई स्थानों पर रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ है। बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी सक्रिय हैं।

उदयपुर में बारिश ने मचाई तबाही

उदयपुर जिले के आदिवासी अंचल खेरवाड़ा और झाड़ोल क्षेत्र में भारी बारिश के चलते कई गांव जलमग्न हो गए हैं। खेरवाड़ा के अकोट पाडलिया गांव में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण घरों में पानी भर गया, जिससे लोग जान बचाकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने को मजबूर हो गए। वहीं, झाड़ोल क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण कैचमेंट एरिया की नदियां उफान पर हैं। सोम नदी का पानी खेरवाड़ा-झाड़ोल राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 927A) पर बह रहा है, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। स्थिति के गंभीर होने की आशंका भी है।

यह भी पढ़ें- कैसा रहेगा आज राजस्थान का मौसम; कई जिलों में बारिश से बिगड़े हालात

हो रही है भारी बारिश

उदयपुर जिले के ओगणा इलाके में 91 मिलीमीटर ओर झाडोल में 80 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। राज्य में रविवार को सबसे अधिक बारिश दौसा जिले में दर्ज की गई, जहां 24 घंटे में 285 मिलीमीटर (11.4 इंच) बारिश हुई। नागौर में 173 मिलीमीटर और जयपुर में 93 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आज यानी 25 तारीख को उदयपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी कर, मौसम विभाग ने भारी से अतिभारी बारिश की आशंका जताई है। मंगलवार और बुधवार को भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

34 जिलों में अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद

मौसम विभाग ने सोमवार, 25 अगस्त के लिए अपनी चेतावनी बुलेटिन में राज्य के 34 जिलों के अलर्ट जारी किया है। जिसमें नागौर, भीलवाड़ा, टोंक, पाली, सीकर, अजमेर, जालोर के लिए ऑरेंज अलर्ट और बाड़मेर, जैसलमेर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़ और बारां को छोड़कर शेष सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य सरकार ने एहतियात के तौर पर 20 से अधिक जिलों के स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया है।

आगे कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। खासकर दक्षिण और मध्य राजस्थान के जिलों में और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। राजस्थान में आगले 5 दिनों तक मानसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा। जयपुर, भरतपुर, शेखावाटी, बीकानेर, अजमेर, जोधपुर और उदयपुर संभागों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। हालांकि, कोटा संभाग में धीरे-धीरे बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना जताई गई है।

बिगड़े मौसम को देखते हुए राहत कार्यों में NDRF और SDRF की सात-सात टीमें तैनात हैं। कोटा में भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर राहत कार्यों के लिए सक्रिय है, जबकि जोधपुर में एक हेलीकॉप्टर स्टैंडबाय पर रखा गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited