Rajasthan Ka Mausam: राजस्थान में मानसून की मार, जयपुर में 73 फीसदी अधिक बरसात; आज इन जिलों में पड़ेंगे तेज बारिश के थपेड़े

राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट (AI Image)
Rajasthan Ka Mausam (राजस्थान में आज का मौसम कैसा रहेगा) 02-September-2025: राजस्थान में मानसून के मौसम में बारिश कहर बनकर बरस रही है। पिछले कई दिनों से प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते नदी-नाले उफान पर बह रहे है। अत्यधिक बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। जिससे लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। राजस्थान में आज भी 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक राजस्थान में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है।
राजस्थान के किन जिलों में आज बारिश का अलर्ट
आईएमडी के अनुसार राजस्थान में मंगलवार को बारां, दौसा, अलवर, भरतपुर और धौलपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं चूरू, सीकर, जयपुर, झुंझुनूं, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, बूंदी, कोटा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, पाली, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर में येलो अलर्ट है। राजस्थान में इस मानसून सीजन में औसत से अधिक बारिश हुई है। प्रदेश में अब तक 624.4 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि इस अवधि में औसतन 376 मिमी बारिश होती है। राजस्थान में 5 से 7 सितंबर के दौरान दक्षिणी-पूर्वी जिलों में अतिभारी बारिश का अनुमान जताया गया है।
जयपुर में आज मौसम का हाल
जयपुर में पिछले 24 घंटे से बारिश का सिलसिला जारी है। बीती रात भी रुक-रुक कर बारिश होती रही। आज भी जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अब तक जयपुर में औसत से 73 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। इस दौरान 772.74 मिमी बारिश दर्ज की गई। आने वाले दिनों भी तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। जयपुर के अलावा राजस्थान के अन्य जिलों में भी पिछले 24 घंटों में बारिश दर्ज की गई। सोमवार को जोधपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, नागौर, हनुमानगढ़ समेत कई जिलों में 1 से 4 इंच तक बारिश रिकॉर्ड हुई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक बोल्डर गिरने से बाधित, लाइन क्लियर करने के प्रयास जारी

Aaj ka Mausam 08 September 2025 LIVE: थमने लगा बारिश का दौर, अब उमस और गर्मी करेगी परेशान, जानें कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम का हाल

Delhi-NCR Ka Mausam 08-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, उमस और गर्मी से परेशान लोग, छिटपुट बारिश के आसार

UP Ka Mausam 08-Sep-2025: उमस और गर्मी से बेहाल हुए यूपी के लोग, 11 सितंबर से बरसेंगे झमाझम मेघ, भारी बारिश का अलर्ट जारी

CPCB का नया दिशा-निर्देश- कचरा जलाओ, प्रदूषण पर नजर रखो; स्वस्थ हवा की ओर बड़ा कदम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited