जयपुर

1 September 2025: राजस्थान में आज भी बरसेंगे बादल, कई जिलों के लिए जारी हुए अलर्ट; जानें आज के मौसम का पूर्वानुमान

Rajasthan Ka Mausam (राजस्थान में आज का मौसम कैसा रहेगा) 1-September-2025 जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा में जाने आज बारिश होगी या नहीं? के मौसम का पूर्वानुमान: राजस्थान में मानसून सक्रिय है, जिससे कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने जयपुर, अलवर, कोटा समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम।

FollowGoogleNewsIcon

Rajasthan Ka Mausam (राजस्थान में आज का मौसम कैसा रहेगा) 1-September-2025: राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। राज्य के कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं, कच्चे मकान गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं और मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को भी जयपुर, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, दौसा सहित कई जिलों में मध्यम बारिश दर्ज की गई।

राजस्थान में आज भी बारिश की संभावना

24 घंटे में कहां कितनी बारिश हुई?

राज्य के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश दर्ज की गई। झालावाड़ के रायपुर में सर्वाधिक 140 मिमी बारिश हुई, जबकि गंगाधर में 115, डग में 63, झालावाड़ शहर में 48 मिमी वर्षा दर्ज की गई। करौली के टोडाभीम में 101 और करौली शहर में 72 मिमी, झुंझुनूं के पिलानी में 49, मलसीसर में 42, कोटा के रामगंजमंडी में 55 और दीगोद में 28 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा सीकर के पाटन में 95, अलवर के थानागाजी में 85, बीकानेर के लूणकरणसर में 65 और खाजूवाला में 45 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, बारां और बूंदी जिलों में भी अच्छी बारिश हुई।

आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल एक परिसंचरण तंत्र उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर सक्रिय है, जो अगले 5 से 6 दिनों तक पूर्वी राजस्थान में सक्रिय मानसून की स्थिति बनाए रखेगा। इस दौरान अधिकांश जिलों में मध्यम से तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।

End Of Feed