Rajasthan Ka Mausam 31-AUG-2025: राजस्थान में झूमकर बरसेंगे मेघ, जयपुर से लेकर झालावाड़ तक 25 जिलों में बारिश का अलर्ट

राजस्थान में झूमकर बरसेंगे मेघ (फोटो - टाइम्स नाउ ननवभारत)
Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसूनी बारिश का दौर अभी भी जारी है। लगातार हो रही बारिश से यहां नदियां उफान पर हैं। सड़कें जलमग्न हो गई है। कई इलाकों में पानी भरा हुआ है, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण लोगों की मुसीबत और बढ़ गई है। राजस्थान में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। राज्य में इस मानसून सीजन में सामान्य से करीब 53 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। पिछले साल (2024) में भी राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई थी। आगामी दिनों में भी राजस्थान में बारिश का दौर जारी रहेगा।
राजस्थान में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान की राजधानी जयपुर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, करौली, कोटा, दौसा, उदयपुर, नागौर, पाली, सिरोही, जालौर, राजसमंद, दुर्गापुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश होगी। कहीं हल्की से मध्यम स्तर की बारिश तो कहीं तेज बारिश से मौसम सुहावना बना रहेगा।
राजस्थान के 19 जिलों में 15 दिनों में औसत से अधिक बारिश
राजस्थान के कई जिलों में इस मानसून में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है। 15 जून से 29 जून के बीच राजस्थान के 19 जिले, जिनमें अजमेर, बारां, बूंदी, दौसा, धौलपुर, डीडवाना-कुचामन, श्रीगंगानगर, जयपुर, जोधपुर, करौली, कोटा, बालोतरा, ब्यावर, नागौर, पाली, हनुमानगढ़ी, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक में औसत से 60 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। आगामी दिनों में भी बारिश का दौर थमने के आसार कम है। इसका अर्थ यह है कि आगामी दिनों में यहां और बारिश होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवंबर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डेवलप...और देखें

हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक बोल्डर गिरने से बाधित, लाइन क्लियर करने के प्रयास जारी

Aaj ka Mausam 08 September 2025 LIVE: थमने लगा बारिश का दौर, अब उमस और गर्मी करेगी परेशान, जानें कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम का हाल

Delhi-NCR Ka Mausam 08-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, उमस और गर्मी से परेशान लोग, छिटपुट बारिश के आसार

UP Ka Mausam 08-Sep-2025: उमस और गर्मी से बेहाल हुए यूपी के लोग, 11 सितंबर से बरसेंगे झमाझम मेघ, भारी बारिश का अलर्ट जारी

CPCB का नया दिशा-निर्देश- कचरा जलाओ, प्रदूषण पर नजर रखो; स्वस्थ हवा की ओर बड़ा कदम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited