जयपुर

राजस्थान में मानसूनी बादल बरसेंगे धुआंधार, इतने जिलों में मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट; उफान पर नदी-नाले

Rajasthan Weather Today (राजस्थान का मौसम) 9 September 2025: मौसम विभाग ने राजस्थान के चार जिलों में अति भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ और छह अन्य जिलों में भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। जैसलमेर और बाड़मेर में तेज बारिश का अलर्ट है, जिसकी वजह से सरकारी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

FollowGoogleNewsIcon

Rajasthan Weather Today (राजस्थान का मौसम) 9 September 2025: राजस्थान में मानसूनी बारिश ने कहर बरपा रखा है। राज्य के कई इलाकों में मूसलधार बारिश का दौर जारी है। अत्यधिक वर्षा के कारण नदी-नाले उफान पर हैं और कई जगह निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। हालांकि, आने वाले दिनों में राज्य में मानसून के कमजोर होने के संकेत मिल रहे हैं। आज के मौसम की बात करें तो जैसलमेर और बाड़मेर में तेज बारिश का अलर्ट है, जिसकी वजह से सरकारी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

राजस्थान आज का मौसम

मौसम विभाग की मानें तो अगले 4 दिन तक राज्य में मानसूनी बादलों की आवाजाही रहेगी। कई जिलों में बादल आफत बनकर बरस सकते हैं। हालांकि, कोई नया सिस्टम एक्टिव नहीं हो रहा है। जिससे 13 सितंबर तक अधिकांश हिस्सों में मध्यम मौसम रहने का अनुमान है। फिलहाल, जयपुर में बारिश के संकेत नहीं मिल रहे हैं, जिससे तापमान में बढ़ोतरी के संकेत हैं।

End Of Feed