जयपुर

Rajasthan Heavy Rain: उदयपुर में भारी बारिश से बिगड़े हालात; सोम नदी उफान पर, गांवों से कटा संपर्क

राजस्थान में भारी मानसून ने तबाही मचाई है। कोटा, सवाई माधोपुर और बूंदी में जलभराव से जनजीवन प्रभावित हुआ है। उदयपुर में हालात गंभीर हो गए हैं, यहां की सोम नदी उफान पर है, यातायात ठप है। कई जिलों में अलर्ट जारी, स्कूल बंद। NDRF, SDRF और सेना राहत कार्य में जुटी हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Udaipur Flood News: राजस्थान में मानसून ने ऐसी करवट ली है कि राज्य का एक बड़ा हिस्सा इसका कहर झेल रहा है। बीती रात से राज्य के कई हिस्सों में हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। उदयपुर में स्थिति काफी गंभीर हो गई है। यहां सोन नदी उफान पर बह रही है और मूसलाधार बारिश होने की वजह से कई गांव पानी में डूब गए हैं। कोटा, सवाई माधोपुर और बूंदी जैसे जिलों के निचले इलाकों में हालात बेहद गंभीर हो गए हैं, जहां पानी घरों में घुस गया और कई गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट गया है। सेना को राहत और बचाव कार्यों के लिए बुलाया गया है। कई स्थानों पर रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ है। बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी सक्रिय हैं।

राजस्थान के कई इलाकों में हो रही लगातार बारिश (फाइल फोटो | PTI)

उदयपुर में बारिश ने मचाई तबाही

उदयपुर जिले के आदिवासी अंचल खेरवाड़ा और झाड़ोल क्षेत्र में भारी बारिश के चलते कई गांव जलमग्न हो गए हैं। खेरवाड़ा के अकोट पाडलिया गांव में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण घरों में पानी भर गया, जिससे लोग जान बचाकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने को मजबूर हो गए। वहीं, झाड़ोल क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण कैचमेंट एरिया की नदियां उफान पर हैं। सोम नदी का पानी खेरवाड़ा-झाड़ोल राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 927A) पर बह रहा है, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। स्थिति के गंभीर होने की आशंका भी है।

हो रही है भारी बारिश

उदयपुर जिले के ओगणा इलाके में 91 मिलीमीटर ओर झाडोल में 80 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। राज्य में रविवार को सबसे अधिक बारिश दौसा जिले में दर्ज की गई, जहां 24 घंटे में 285 मिलीमीटर (11.4 इंच) बारिश हुई। नागौर में 173 मिलीमीटर और जयपुर में 93 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आज यानी 25 तारीख को उदयपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी कर, मौसम विभाग ने भारी से अतिभारी बारिश की आशंका जताई है। मंगलवार और बुधवार को भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

End Of Feed