राजस्थान का मौसम 25-August-2025: राजस्थान में फिर बरस रहा मानसून का कहर, भारी बारिश से बिगड़ रहे हालात; आज 34 जिलों में अलर्ट

भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त (फाइल फोटो | PTI)
Rajasthan Ka Mausam (राजस्थान में आज का मौसम कैसा रहेगा) 25-August-2025: राजस्थान में मानसून एक बार फिर रौद्र रूप में नजर आ रहा है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। कोटा, बूंदी और सवाई माधोपुर जैसे जिलों के निचले इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं, जिसके बाद सेना को राहत और बचाव कार्यों के लिए बुलाना पड़ा है। सड़क और रेल मार्ग पर यातायात भी बुरी तरह बाधित हुआ है।
कल जमकर हुई बारिश
राज्य में रविवार को सबसे अधिक बारिश दौसा जिले में दर्ज की गई, जहां 24 घंटे में 285 मिलीमीटर (11.4 इंच) वर्षा हुई। नागौर में 173 मिमी और जयपुर में 93 मिमी बारिश दर्ज की गई। जयपुर में सोमवार सुबह से ही तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा, जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी, 34 जिलों में अलर्ट
भारी बारिश की चेतावनी के बाद राज्य के लगभग 20 जिलों में स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। मौसम विभाग ने सोमवार, 25 अगस्त के लिए बाड़मेर, जैसलमेर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़ और बारां को छोड़कर शेष सभी जिलों में अलर्ट है। इनमें नागौर, भीलवाड़ा, टोंक, पाली, सीकर, अजमेर और जालोर जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है और बाकी जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है।
जयपुर का मौसम
मौसम विभाग जयपुर ने आज राजधानी में येलो अलर्ट जारी किया है। आज जयपुर में दोपहर तक बिजली की गरज-चमक के साथ आंधी और बारिश की संभावना है। हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रतिघंटे तक जा सकती है।
जोधपुर में आज मौसम कैसा रहेगा
मौसम विभाग ने अपने दैनिक बुलेटिन में जोधपुर में आज पूरे दिन का येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां आज चमक-गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 27 तारीख तक यह अलर्ट जारी रखा है।
सवाई माधोपुर का मौसम
मौसम विभाग के बुलेटिन में आज सवाई माधोपुर में येलो वार्निंग है। आज दोपहर तक यहां भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ बिजली की तड़क-गरज और 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाएं भी देखी जा सकती हैं।
उदयपुर का मौसम
आज उदयपुर के लिए तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी की गई है, जिसमें इसे येलो अलर्ट में रखा गया है। दोपहर तक क्षेत्र में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। साथ ही तेज गरज-चमक के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
मंगलवार को भी रहेगा भारी बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार, 26 अगस्त को भी राजस्थान के करीब 10 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी रहेगा। पाली, जालौर और सिरोही में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं और 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
5 दिनों मानसून रहेगा सक्रिय
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया है कि राजस्थान में आगामी 5 दिनों तक मानसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा। जयपुर, भरतपुर, शेखावाटी, बीकानेर, अजमेर, जोधपुर और उदयपुर संभागों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। हालांकि, कोटा संभाग में धीरे-धीरे बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना जताई गई है।
आपदा प्रबंधन के लिए टीमें तैनात
कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और आसपास के जलमग्न इलाकों में स्थानीय प्रशासन के साथ सेना, NDRF और SDRF की टीमें भी तैनात की गई हैं। राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। कई गांवों में कच्चे और पक्के मकान जलप्रलय में समा गए हैं, जिससे प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited