जयपुर

राजस्थान में शुरू हुआ नया गर्भनिरोधक उपाय, नसबंदी की जगह माचिस की तीली जितना छोटा जुगाड़ करेगा काम आसान

राजस्थान में परिवार नियोजन के लिए अब नसबंदी की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि केंद्र सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में सब डर्मल कॉन्ट्रासेप्टिव इम्प्लांट की शुरुआत कर दी है। माचिस की तीली जितना छोटा यह लचीला इम्प्लांट महिला की बांह में महज 5 मिनट में लगाया जाता है, जो 3 साल तक 99.9% तक अनचाहे गर्भ से सुरक्षा देता है और जरूरत पड़ने पर कभी भी निकलवाया जा सकता है। इसमें मौजूद हार्मोन गर्भधारण रोकने का काम करता है और इससे महिला की फर्टिलिटी पर कोई असर नहीं पड़ता।

FollowGoogleNewsIcon

Rajasthan News: राजस्थान में अब परिवार नियोजन के लिए नसबंदी की जरूरत नहीं पड़ेगी। महिलाओं के लिए एक आधुनिक और सुरक्षित विकल्प उपलब्ध हो गया है। सरकार ने महिलाओं के लिए एक आधुनिक, सुरक्षित और दीर्घकालिक गर्भनिरोधक उपाय की शुरुआत की है। ये सब डर्मल कॉन्ट्रासेप्टिव इम्प्लांट है, जो उन्हें अनचाहे गर्भधारण से तीन साल तक लगभग 99.99% सुरक्षा प्रदान करता है।

जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में हुई सब डर्मल कॉन्ट्रासेप्टिव इम्प्लांट की शुरुआत (सांकेतिक चित्र | iStock)

क्या है सब डर्मल कॉन्ट्रासेप्टिव इम्प्लांट

यह इम्प्लांट एक बेहद पतली और लचीली रबर जैसी स्टिक होती है, जिसकी लंबाई लगभग 4 सेंटीमीटर और चौड़ाई 2 मिलीमीटर होती है। इसे महिला की बांह की त्वचा के नीचे, कोहनी से कुछ ऊपर बेहद सरल प्रक्रिया द्वारा लगाया जाता है। दाएं हाथ से काम करने वाली महिलाओं में इसे बाएं हाथ में और बाएं हाथ से काम करने वाली महिलाओं में दाएं हाथ में लगाया जाता है। इम्प्लांट लगाने की पूरी प्रक्रिया केवल पांच मिनट में पूरी हो जाती है और इसमें किसी ऑपरेशन, टांके या बेहोशी की जरूरत नहीं होती। प्रक्रिया न केवल तेज है, बल्कि पूरी तरह पेनलेस भी मानी जाती है।

कैसे करता है काम

यह इम्प्लांट शरीर में धीरे-धीरे इटोनोजेस्ट्रल नामक हार्मोन छोड़ता है, जो प्रोजेस्टेरोन जैसा काम करता है। इससे महिलाओं में अंडाणु बनने की प्रक्रिया रुक जाती है, गर्भाशय की परत मोटी नहीं होती और गर्भधारण की संभावना लगभग समाप्त हो जाती है। खास बात यह है कि महिला जब चाहे तब इसे निकलवा सकती है और इसके बाद उसकी प्रजनन क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ता। यानी यह एक रिवर्सिबल और महिला-स्वतंत्र गर्भनिरोधक उपाय है।

End Of Feed