जयपुर

जयपुर स्टेशन पुनर्विकास और भारी बारिश से ट्रेन संचालन प्रभावित, यात्रियों को होगी परेशानी

उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन पुनर्विकास और उत्तर रेलवे क्षेत्र में भारी बारिश से तीन जोड़ी ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।जैसलमेर-जयपुर लीलण सुपरफास्ट 16 सितंबर से 11 अक्टूबर तक आंशिक रद्द रहेगी।
TRAIN

भारी बारिश से ट्रेन संचालन प्रभावित (फाइल फोटो: PTI)

उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य और उत्तर रेलवे क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश का असर ट्रेन संचालन पर देखने को मिल रहा है। इन तकनीकी कारणों के चलते कुल तीन जोड़ी ट्रेनों का संचालन अक्टूबर तक प्रभावित रहेगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

'लीलण सुपरफास्ट ट्रेन आंशिक रद्द'

जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलण सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12467/12468) का संचालन 16 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच प्रभावित रहेगा। इस अवधि में कुल 19 फेरों में ट्रेन को फुलेरा और जयपुर स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा। यानी ट्रेन केवल जैसलमेर से फुलेरा स्टेशन तक ही चलेगी। जयपुर स्टेशन पर यात्रियों को वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि जयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के तहत स्टेशन यार्ड में एयर कॉनकोर्स की स्थापना की जा रही है। इसके फेज-1 और फेज-2 में कॉलम, गर्डर और ब्रेसिंग की लांचिंग का कार्य चल रहा है। इसी कारण ट्रेन नंबर 12467/12468 का संचालन 16, 17, 19, 20, 21, 24, 25 और 30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक प्रभावित रहेगा।

'जम्मूतवी मार्ग की ट्रेनें भी प्रभावित'

दूसरी ओर, उत्तर रेलवे के जम्मूतवी मंडल क्षेत्र में लगातार भारी बारिश ने भी यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ट्रैक की खराब स्थिति को देखते हुए सुरक्षा कारणों से दो जोड़ी ट्रेनों का संचालन 15 अक्टूबर तक आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है।

इनमें ट्रेन संख्या 14803/14804 भगत की कोठी-जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस और 19223/19224 साबरमती-जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस शामिल हैं। इन ट्रेनों का संचालन अब फिरोजपुर कैंट तक ही किया जा रहा है। जम्मूतवी की ओर जाने वाले यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए अन्य विकल्प तलाशने होंगे।

'यात्रियों को अलर्ट रहने की अपील'

डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। तकनीकी कार्य और खराब मौसम के कारण अस्थायी रूप से संचालन प्रभावित हुआ है, लेकिन यह आगे के लिए सुविधाजनक साबित होगा। उन्होंने यात्रियों से आग्रह किया कि वे यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट, ऐप या हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से अपनी ट्रेन की स्थिति की जांच अवश्य करें।

रेलवे का मानना है कि जयपुर स्टेशन का पुनर्विकास भविष्य में यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा। वहीं, जम्मूतवी मार्ग पर मौसम सामान्य होते ही ट्रेनों का संचालन पुनः बहाल कर दिया जाएगा। तब तक यात्रियों को धैर्य और वैकल्पिक व्यवस्थाओं का सहारा लेना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लखवीर सिंह शेखावत author

पत्रकारिता में पिछले सात साल से सक्रिय हैं, वर्तमान में टाइम्स नाउ में राजस्थान ब्यूरो हेड हैं। इससे पहले, ज़ी मीडिया और न्यूज़18 नेटवर्क के राजस्थान ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited