Kal Ka Mausam, 23 अगस्त 2025, कल का मौसम कैसा रहेगा, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega : वीकेंड की छुट्टी पर मौसम की मार पड़ सकती है। आईएमडी ने 23 अगस्त को पहाड़ों पर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादल फाड़ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इधर, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी, बिहार, एमपी और झारखंड समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना है। महाराष्ट्र और गुजरात में भीषण बारिश से बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है।
कल का मौसम कैसा रहेगा 23 अगस्त 2025: देशभर में मानसूनी बादल धरती की प्यास बुझा रहे हैं। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक रिमझिम फुहारों ने मौसम को खुशनुमा बना कर रखा है, जिससे तापमान में काफी कमी देखी जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो अगस्त का महीना मौसमी गतिविधियों से भरा रहेगा। अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश के अधिकांश भागों में काले बादल छाए रहेंगे। इस दौरान आसमानी बिजली के कड़कने के साथ आंधी और बारिश की संभावना है। आईएमडी ने बताया कि वीकेंड पर शनिवार और रविवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम काफी डरावना रह सकता है। पहाड़ों पर बादल फटने के साथ मूसलाधार बारिश और भूस्खलन की चेतावनी है। लिहाजा लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता होगी। इसके अतिरिक्त बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने से पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, नागालैंड, सिक्किम और मेघालय के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की जाएगी। 23 अगस्त को गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट घोषित है। उधर, दक्षिण भारत में कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और लक्ष्यद्वीप में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है।
कल का मौसम
दिल्ली में कल का मौसम कैसा रहेगा?
दिल्ली-एनसीआर का मौसम करवट बदल रहा है। कभी धूप तो कभी घने बादलों की आवाजाही जारी है। हालांकि, आईएमडी ने वीकेंड पर एनसीआर में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। 22 से 27 अगस्त तक गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे तापमान सामान्य रहेगा और उमस गर्मी से काफी राहत मिलेगी। इस दौरान न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। बारिश का सबसे बड़ा फायदा प्रदूषण के स्तर को कम करने पर दिख रहा है। मौजूदा समय में एक्यूआई 100 से नीचे है, जो संतोषजनक श्रेणी में माना जाता है।
उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता से मौसम एक बार फिर सुहावना हो सकता है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के करीब 45 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं और आकाशीय बिजली जानलेवा साबित हो सकती है। आईएमडी की मानें तो अगले 3 दिन तक बुंदेलखंड के झांसी, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, रायबरेली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही, चंदौली, सोनभद्र, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सुलतानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, अमेठी, अंबेडकरनगर, सीतापुर, शाहजहांपुर, बिजनौर, बरेली, सहारनपुर और आगरा में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। मूसलाधार बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जाएगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
राजस्थान में मानसून कैसा है?
राजस्थान में मानसून की सक्रियता के कारण बारिश का दौर जारी है। फिलहाल, सवाई माधोपुर, टोंक, कोटा और भीलवाड़ा में भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा के बिजोलिया में पिछले 24 घंटे में 170 मिलीमीटर बारिश के कारण पंचनपुरा बांध पर जलस्तर चेतावनी के निशान से ऊपर पहुंच गया और स्थानीय नदी भी उफान पर है। आईएमडी के मुताबिक,अलवर, दौसा, करौली, जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, डूंगरपुर, अजमेर, टोंक, जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, झुंझुनू और जैसलमेर, बूंदी, भीलवाड़ा, कोटा, सवाई माधोपुर, बांसवाड़ा, बारां और प्रतापगढ़ समेत कई जिलों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी है।
शहर का नाम
न्यूनतम तापमान
अधिकतम तापमान
हैदराबाद
23°C
29°C
चेन्नई
27°C
33°C
पटना
27°C
29°C
लखनऊ
26°C
32°C
जयपुर
24°C
29°C
भोपाल
22°C
26°C
मुंबई
26°C
28°C
दिल्ली
27°C
33°C
देहरादून
24°C
27°C
शिमला
18°C
24°C
जम्मू-कश्मीर
13°C
18°C
बिहार में मौसम कैसा है?
बिहार में मौसम का मिजाज काफी अनुकूल है। मानसून के दोबारा सक्रिय होने से बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने 23 अगस्त से 27 अगस्त तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट घोषित किया है। शनिवार को जिन जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है, उनमें पटना, गया, रोहतास, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर और जमुई शामिल हैं। इस दौरान बादलों के गरजने और ठनका (आकाशीय बिजली) गिरने की चेतावनी है। लिहाजा खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की अपील की गई है।
मुंबई का मौसम कैसा है?
मुंबई में मौसम की मार के बाद बादलों ने कुछ राहत दी है। शुक्रवार को कुछ हिस्सों में सूरज ने अपनी चमक बिखेरी। हालांकि, कुछ जगहों पर तेज बौछारों के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को हल्की मौसमी गतिविधियों की संभावना जताई है। मुंबई से मानसून गुजरात की ओर शिफ्ट हो गया है, जिससे महाराष्ट्र के गुजरात वाले हिस्सों में फिलहाल तेज बारिश हो रही है, जिससे नदियों का जलस्तर काफी बढ़ता नजर आ रहा है।
पहाडों पर कैसा है मौसम?
पहाडों पर आसमानी तबाही से जनजीवन बेपटरी है। इस अगस्त जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों पर बादल फटने और मूसलाधार बारिश के कारण लोगों को भारी परेशानी और मौतें भी हुईं। मौसम विभाग इन सभी राज्यों के लिए अभी तेज मौसमी गतिविधियां होने की चेतावनी जारी की है। खासकर, हिमाचल प्रदेश में अगले 4 दिन तक तेज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट घोषित है। 23 से 26 अगस्त के कुल्लू, मंडी, उना, चंबा, शिमला, कांगड़ा, सिरमौर, किन्नौर में भारी वर्षा का येलो अलर्ट है। इस दौरान भूस्खलन और बादल फटने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इधर, उत्तराखंड में शनिवार और रविवार को बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा, रूद्रप्रयाग, चमोली और ऊधमसिंह नगर में तेज हवाओं के साथ भीषण बारिश का अलर्ट है। इस दौरान लैंडस्लाइड और नदी नालों में उफान आने का खतरा बना रहेगा, लिहाजा लोगों को सतर्क रहना होगा। इसी तरह जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में ऐसी ही बारिश की संभावना है।
पश्चिम बंगाल का मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि गंगा के ऊपर पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बने चक्रवातीय परिसंचरण के कारण कोलकाता समेत अन्य पड़ोसी जिलों में अगले 7 दिन तक कोलकाता में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, बादल छाए रहेंगे और इस दौरान बारिश भी हो सकती है। शनिवार को बंगाल और ओडिशा के तटवर्ती इलाकों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, नदिया, दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व बर्दवान, बांकुड़ा, पुरुलिया और झाड़ग्राम में बिजली-चमक के साथ बारिश और तेज आंधी की संभावना बनी रहेगी।
पूर्वोत्तर में कैसा है मौसम
पूर्वोत्तर में मौसम का मिजाज चरम पर है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा 22 से 23 अगस्त तक कुरुंग कुमेई, पश्चिम सियांग, लोअर दिबांग वैली, लोहित और चांगलांग जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान बारिश के कारण जलभराव, भूस्खलन, अचानक आई बाढ़ की घटनाएं हो सकती हैं। कमोबेश ऐसा ही मौसम सिक्किम, नागालैंड और असम समेत अन्य राज्यों में देखे जा सकते हैं।