शहर

कल का मौसम : 23 अगस्त को होगी आफत की बरसात, गरजेंगे बादल आएगा तूफान; वज्रपात से रहें सावधान!

Kal Ka Mausam, 23 अगस्त 2025, कल का मौसम कैसा रहेगा, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega : वीकेंड की छुट्टी पर मौसम की मार पड़ सकती है। आईएमडी ने 23 अगस्त को पहाड़ों पर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादल फाड़ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इधर, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी, बिहार, एमपी और झारखंड समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना है। महाराष्ट्र और गुजरात में भीषण बारिश से बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है।

FollowGoogleNewsIcon

कल का मौसम कैसा रहेगा 23 अगस्त 2025: देशभर में मानसूनी बादल धरती की प्यास बुझा रहे हैं। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक रिमझिम फुहारों ने मौसम को खुशनुमा बना कर रखा है, जिससे तापमान में काफी कमी देखी जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो अगस्त का महीना मौसमी गतिविधियों से भरा रहेगा। अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश के अधिकांश भागों में काले बादल छाए रहेंगे। इस दौरान आसमानी बिजली के कड़कने के साथ आंधी और बारिश की संभावना है। आईएमडी ने बताया कि वीकेंड पर शनिवार और रविवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम काफी डरावना रह सकता है। पहाड़ों पर बादल फटने के साथ मूसलाधार बारिश और भूस्खलन की चेतावनी है। लिहाजा लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता होगी। इसके अतिरिक्त बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने से पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, नागालैंड, सिक्किम और मेघालय के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की जाएगी। 23 अगस्त को गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट घोषित है। उधर, दक्षिण भारत में कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और लक्ष्यद्वीप में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है।

कल का मौसम

दिल्ली में कल का मौसम कैसा रहेगा?

दिल्ली-एनसीआर का मौसम करवट बदल रहा है। कभी धूप तो कभी घने बादलों की आवाजाही जारी है। हालांकि, आईएमडी ने वीकेंड पर एनसीआर में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। 22 से 27 अगस्त तक गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे तापमान सामान्य रहेगा और उमस गर्मी से काफी राहत मिलेगी। इस दौरान न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। बारिश का सबसे बड़ा फायदा प्रदूषण के स्तर को कम करने पर दिख रहा है। मौजूदा समय में एक्यूआई 100 से नीचे है, जो संतोषजनक श्रेणी में माना जाता है।

यूपी में कल का मौसम

उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता से मौसम एक बार फिर सुहावना हो सकता है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के करीब 45 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं और आकाशीय बिजली जानलेवा साबित हो सकती है। आईएमडी की मानें तो अगले 3 दिन तक बुंदेलखंड के झांसी, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, रायबरेली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही, चंदौली, सोनभद्र, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सुलतानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, अमेठी, अंबेडकरनगर, सीतापुर, शाहजहांपुर, बिजनौर, बरेली, सहारनपुर और आगरा में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। मूसलाधार बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जाएगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

End Of Feed