Welcome!
Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…
Google
Email
कल का मौसम 8 सितंबर 2025: उत्तर भारत में मानसून का प्रचंड कहर; पंजाब और कश्मीर में जीवन अस्त-व्यस्त, जानें IMD का अलर्ट
Kal Ka Mausam, 8 सितंबर 2025, कल का मौसम कैसा रहेगा, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर भारत में मानसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, जहां पंजाब, कश्मीर और उत्तर प्रदेश से लेकर हिमाचल प्रदेश तक लोगों का जीवन पानी और तबाही के बीच संघर्ष कर रहा है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश, आकाशीय बिजली और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। आने वाले दिनों में पूरे देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम का रौद्र रूप देखने को मिलेगा।
Kal Ka Mausam (कल का मौसम कैसा रहेगा): उत्तर भारत में मानसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश और दिल्ली से लेकर हिमालय की गोद में बसा कश्मीर तक लोग पानी और तबाही के बीच संघर्ष कर रहे हैं। पंजाब में बाढ़ ने 43 निर्दोष जानें छीन ली हैं, जबकि कश्मीर में यह संख्या भयावह रूप से 100 तक पहुंच गई है। इस बीच मौसम विभाग ने फिर से चेतावनी जारी की है। पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम की बात करें तो, पश्चिमी राजस्थान और गुजरात के विभिन्न स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा दर्ज की गई है।

कल का मौसम 2025 8 सितंबर 2025
इसके अलावा, पूर्वी राजस्थान, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बहुत भारी वर्षा हुई है। वहीं, कश्मीर, पंजाब, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ, ओडिशा, तेलंगाना और तमिलनाडु के विभिन्न क्षेत्रों में भारी वर्षा (7-11 सेमी) दर्ज की गई है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी गुजरात और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर दबाव के प्रभाव के चलते 8 सितंबर तक राजस्थान और गुजरात में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही, राजस्थान और दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश भी हो सकती है। विशेष रूप से उत्तरी गुजरात क्षेत्र तथा सौराष्ट्र और कच्छ में असाधारण रूप से भारी वर्षा होने की आशंका है।
दिल्ली में कल का मौसम
दिल्ली में कल यानी सोमवार को आसमान बादलों से ढका हुआ होगा। एक या दो स्थानों पर हल्की से बहुत हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ वर्षा की संभावना है। अधिकतम तापमान 34–36°C और न्यूनतम तापमान 23–25°C के बीच रहने की संभावना है, जिसमें न्यूनतम तापमान सामान्य से 1–2°C कम और अधिकतम तापमान सामान्य से 1–2°C अधिक रहेगा। प्रमुख सतह हवाएं सुबह के समय दक्षिण-पश्चिम दिशा से 10–15 किमी प्रति घंटा की गति से चलेंगी। दोपहर में हवा की गति बढ़कर 18 किमी प्रति घंटा से कम रहेगी, जबकि शाम और रात के समय हवाएं पश्चिम दिशा से 12 किमी प्रति घंटा से कम गति से चलेंगी। बीते 24 घंटों के दौरान, दिल्ली एनसीआर में कुछ-कुछ जगहों पर बारिश दर्ज की गई।

हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक बोल्डर गिरने से बाधित, लाइन क्लियर करने के प्रयास जारी

Aaj ka Mausam 08 September 2025 LIVE: थमने लगा बारिश का दौर, अब उमस और गर्मी करेगी परेशान, जानें कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम का हाल

Delhi-NCR Ka Mausam 08-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, उमस और गर्मी से परेशान लोग, छिटपुट बारिश के आसार

UP Ka Mausam 08-Sep-2025: उमस और गर्मी से बेहाल हुए यूपी के लोग, 11 सितंबर से बरसेंगे झमाझम मेघ, भारी बारिश का अलर्ट जारी

CPCB का नया दिशा-निर्देश- कचरा जलाओ, प्रदूषण पर नजर रखो; स्वस्थ हवा की ओर बड़ा कदम
यूपी में कल का मौसम कैसा रहेगा
8 सितंबर से 10 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। विशेष रूप से, दिल्ली से सटे जिले गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), बागपत और गाजियाबाद में भारी बारिश के चलते लोगों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की गई है।
बिहार में कल का मौसम
बिहार में मौसम ने अगले दो दिनों के लिए अपने रौद्र रूप का संकेत दिया है। 8 सितंबर को अधिकांश जिलों में काले बादल छाए रहेंगे, जबकि 9 सितंबर से भारी बारिश की संभावना बढ़ जाएगी। मौसम विभाग ने विशेष रूप से पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, कटिहार, पूर्णिया, वैशाली, सिवान, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिलों के लिए आकाशीय बिजली और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। लोगों को इस दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, ताकि किसी अप्रत्याशित हादसे से बचा जा सके।
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान में भी मौसम ने अलर्ट की घंटी बजा दी है। 8 सितंबर को राजसमंद, जैसलमेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डुंगरपुर, पाली, जोधपुर और बाड़मेर जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आईएमडी के अनुसार इन जिलों में भारी बारिश के चलते बाढ़ और अन्य प्राकृतिक समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में लोगों से सतर्क रहने और अपने आवश्यक इंतजाम पहले से करने की अपील की गई है।
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश का मौसम
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के आसमान ने अपना रौद्र रूप दिखाने की तैयारी कर ली है। कल, 8 सितंबर को उत्तराखंड के नैनीताल, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आसमानी आफत इन जिलों में मुश्किलें और तबाही ला सकती है। लोगों से सुरक्षा के लिए विशेष सतर्क रहने की अपील की गई है। वहीं हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर भी कल भारी बारिश का असर देखने को मिलेगा। कांगड़ा, शिमला, मंडी, सिरमौर और कुल्लू में बिजली चमकने और वज्रपात की आशंका है। यह चेतावनी उस दुखद दौर के बाद आई है, जब पिछले कुछ दिनों में हिमाचल में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं में 300 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
दक्षिण भारत में कल का मौसम
8 से 10 सितंबर के दौरान तमिलनाडु में बारिश होने की संभावना है। वहीं, 9 और 10 सितंबर को केरल और माहे में, 11 से 13 सितंबर के बीच तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में, 10 सितंबर को आंतरिक कर्नाटक में और 12 सितंबर को रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ गरज-चमक के आसार हैं। इसके अलावा, अगले पांच दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है, जिसकी गति 30-40 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है।
पूर्वी और मध्य भारत का मौसम
8, 10 और 13 सितंबर को ओडिशा के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि 11 और 12 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है। इसके अलावा, पश्चिमी मध्य प्रदेश में 8 और 13 सितंबर को पूर्वी मध्य प्रदेश में, और 11 और 12 सितंबर को विदर्भ में बारिश की संभावना है। छत्तीसगढ़ में 10 से 13 सितंबर के दौरान भारी बारिश हो सकती है। उप-द्रहमालयी पश्चिम बंगाल और असम में 8 से 13 सितंबर के बीच बारिश जारी रहने की संभावना है। त्रिपुरा में 9 से 11 सितंबर के दौरान अधिकांश या कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक के मौके बन सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिट...और देखें
The Bengal Files Box Office Collection Day 3: कमाल नहीं दिखा पाई 'द बंगाल फाइल्स', तीसरे दिन की इतनी कमाई
रशियन गर्ल गुरुग्राम में 1 BHK फ्लैट के लिए दे रही 120000 रेंट, लोग बोले - आंखें खोलो दीदी! मालिक लूट रहा आपको
'दबंग' डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान को बताया 'गुंडा', खान फैमिली के लिए कही ये बात
Porsche ने लॉन्च की दुनिया की सबसे पावरफुल कार, सिर्फ 8.4 सेकेंड में पकड़ लेगी 200kmps की स्पीड
हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक बोल्डर गिरने से बाधित, लाइन क्लियर करने के प्रयास जारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited