शहर

कल का मौसम 28 August 2025: कई राज्यों में भारी बारिश, जम्मू से लेकर कर्नाटक तक अलर्ट

Kal Ka Mausam, 28 August 2025, कल का मौसम कैसा रहेगा, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: फिलहाल मानसून थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। देश के उत्तर, पूर्व, पश्चिम और दक्षिण सभी हिस्सों में अलग-अलग समय पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। इससे जहां किसानों को फायदा हो सकता है, वहीं आम जनजीवन और प्रशासन के लिए चुनौतियां भी कम नहीं हैं। बिजली गिरने और बाढ़ जैसे खतरों से सावधानी बरतने की जरूरत है। आने वाले दिनों में यह बारिश कई इलाकों के लिए राहत और आफत दोनों लेकर आएगी।

FollowGoogleNewsIcon

Kal ka mausam: प्रचंड गर्मी में राहत की सांस लेकर आने वाला मानसून देशभर में इन दिनों कहर ढा रहा है। भारत मौसम विभाग (IMD) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार आज यानी बुधवार 27 अगस्त 2025 की सुबह 8:30 बजे तक बीते 24 घंटों में देश के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश दर्ज की गई है। जम्मू-कश्मीर से लेकर छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक और केरल तक बारिश का प्रभाव देखा जा रहा है। कुछ क्षेत्रों में इतनी भीषण बारिश हुई कि जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया।

कल का मौसम कैसा रहेगा

जम्मू के उधमपुर एयरफोर्स स्टेशन पर 63 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जिसे अपवादजनक (Exceptionally Heavy Rainfall) श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा जम्मू क्षेत्र, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी (21 सेमी या उससे ज्यादा) वर्षा रिकॉर्ड की गई।

किन राज्यों में हुई भारी बारिश

गोवा, लक्षद्वीप और ओडिशा में बहुत भारी बारिश (12-20 सेमी) दर्ज की गई, जबकि उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, मध्य महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, असम और मिजोरम के अलग-अलग हिस्सों में 7-11 सेमी तक यानी भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि जम्मू-कश्मीर में अब बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे घटने लगेगी, लेकिन अगले 6-7 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होती रहेगी।

End Of Feed