कानपुर

कानपुर में ट्रेन डिरेल करने की साजिश नाकाम, लोको पायलट ने बचाई जान; हिरासत में कई संदिग्ध

कानपुर में फर्रुखाबाद-अनवरगंज पैसेंजर ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश का मामला सामने आया है। चौबेपुर रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात लोगों ने ट्रैक पर बेंच रखकर ट्रेन को टक्कर देने का प्रयास किया। लोको पायलट की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।

FollowGoogleNewsIcon

Kanpur Train Incident: कानपुर, उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद-अनवरगंज पैसेंजर ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश का खुलासा हुआ है। घटना चौबेपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई, जहां अज्ञात व्यक्तियों ने ट्रैक पर बेंच रखकर ट्रेन को टक्कर देने का प्रयास किया। हालांकि, लोको पायलट की सतर्कता के कारण ट्रेन बेंच से टकराने से बच गई और बड़ा हादसा टल गया।

कानपुर ट्रेन को पटरी से उतारने का प्रयास विफल (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

इस गंभीर घटना की सूचना तुरंत रेलवे अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को दी गई। जांच के लिए जीआरपी, आरपीएफ, चौबेपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की तीन टीमें सक्रिय हो गई हैं। चौबेपुर पुलिस ने आसपास के गांवों से एक दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया है। खुफिया एजेंसियां भी मामले की गहन जांच कर रही हैं और इसे सुनियोजित षड्यंत्र माना जा रहा है।

यह पहली बार नहीं है जब कानपुर में रेलवे ट्रैक पर बाधा डालकर ट्रेन को पलटाने का प्रयास किया गया है। हाल ही में कासगंज-फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन और कालिंदी एक्सप्रेस को भी इसी तरह के खतरों का सामना करना पड़ा था। चौबेपुर थाना प्रभारी ने कहा कि जांच तेजी से जारी है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए कदम उठाने का भरोसा दिया है।

End Of Feed