कानपुर

कानपुर देहात : अकबरपुर में टैंक में उतरे 3 मजदूरों की दम घुटने से मौत, एक की ऐसे बची जान

कानपुर देहात के अकबरपुर कस्बे में निर्माणाधीन टैंक की शटरिंग खोलने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मकान में बने टैंक में उतरे 4 मजदूरों में से 3 की मौत हो गई और 1 मजदूर घायल हो गया।
Kanpur Dehat sewer tank Hadsa

अकबरपुर में टैंक हादसे में 3 की मौत

कानपुर देहात : जिले में अकबरपुर कस्बे में निर्माणाधीन टैंक की शटरिंग खोलने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मकान में बने टैंक में उतरे 4 मजदूरों में से 3 की मौत हो गई और 1 मजदूर घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, दम घुटने से मौके पर ही तीनों मजदूरों ने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने मजदूरों को बाहर निकाला है। जिला अस्पताल में एक मजदूर को समय पर ऑक्सीजन मिलने से जान बच गई।

घायल ने बताया कि हम टैंक खोल रहे थे। पहले मेरा एक भाई टैंक खोलने नीचे गया, फिर दूसरा भी उसके साथ गया। इसके बाद मेरा छोटा भाई अमन भी गया, और जो लोग गए, वे वापस नहीं आए। इसके बाद मैं रस्सी के सहारे अंदर गया, और फंस गया। फिर मुझे बाहर निकाला गया। फिर हम पुलिस स्टेशन गए तो उन्होंने हमारी मदद के लिए चार लोगों को भेजा। वे सब बातें करते रहे, लेकिन कोई भी उन्हें बाहर नहीं निकाल पाया।"

डीएम कपिल सिंह ने कहा, "मुझे जानकारी मिली है कि कोई व्यक्ति अपने निजी मकान के साथ एक निजी सेप्टिक टैंक बनवा रहा था। सेप्टिक टैंक बनाते समय चार लोग टैंक की सफ़ाई कर रहे थे। हो सकता है कि ये लोग सेप्टिक टैंक में उतर गए हों और वहां कोई समस्या हुई हो, इसलिए उन्हें अस्पताल भेजा गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मुझे बताया है कि उनमें से कुछ की मौत हो गई होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra Kumar author

गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited