कानपुर

सपा की PDA पाठशाला, T के बाद सीधे W आया, U और V हुए गायब; देखें Viral वीडियो

समाजवादी पार्टी की तरफ से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बंद पड़े सरकारी स्कूलों के अंदर PDA पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। इन स्कूलों में ए फॉर अखिलेश, डी फॉर डिंपल पढ़ाया जा रहा है। लेकिन कानपुर में पीडीए पाठशाला में टीचर ने बच्चों को T के बाद सीधे W बढ़ाया और U और V को गायब कर दिया।

FollowGoogleNewsIcon

उत्तर प्रदेश में कम छात्र संख्या वाले स्कूलों का आपस में विलय किया जा रहा है। इस बात का विपक्षी समाजवादी पार्टी सहित तमाम विपक्ष विरोध कर रहा है। समाजवादी पार्टी ने विरोध का एक अलग ही तरीका अपनाया है। इसके तहत सपा नेता और कार्यकर्ता बंद स्कूलों में बच्चों को पढ़ा रहे हैं।

PDA पाठशाला में गलत पढ़ाई जा रही ABCD

ऐसा ही कानपुर में भी हुआ, जहां सपा नेता रचना सिंह ने बंद पड़े स्कूल में पीडीए क्लास का आयोजन किया। रचना सिंह के खिलाफ इस तरह से बंद स्कूल में पाठशाला चलाने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस पर उनका कहना है कि हम पाठशाला चलाते रहेंगे। उनके खिलाफ IT एक्ट और अफवाह फैलाने की धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है। खंड शिक्षा अधिकारी रवि कुमार सिंह की तरफ से उनके खिलाफ शिकायत पत्र दिया गया है।

सपा नेता रचना सिंह लगातार सरकारी स्कूलों में जाकर वहां बच्चों को इकट्ठा करती हैं और पीडीए क्लास लगा देती हैं। लेकिन उनकी पीडीए क्लास से ज्यादा चर्चा उनकी गलत शिक्षा को लेकर हो रही है। एक सरकारी स्कूल में पीडीए क्लास के दौरान बच्चों को गलत पढ़ाने का उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

End Of Feed