शहर

Kargil Accident News: द्रास में 400 फीट नीचे नदी में गिरी कार, दो लोगों की मौत

कारगिल के द्रास इलाके में आज तड़के एक कार सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। यह कार सोनमर्ग से कारगिल जा रही थी। इसी दौरान सड़क से 400 फीट नीचे नदी में जा गिरी। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और चालक समेत तीन लोग घायल हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Kargil Accident News: कारगिल के द्रास इलाके में आज तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सेना के जवान मौके पर पहुंचे। जिसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

द्रास में भीषण हादसा

सड़क से 400 फीट नीचे गिरी कार

अधिकारियों के अनुसार यह हादसा सुबह करीब 3:30 बजे शैतान नाला मोड़ के पास हुआ। जब सोनमर्ग से कारगिल जा रही एक Xylo गाड़ी अचानक सड़क से फिसलकर करीब 400 फीट नीचे नदी में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार दो यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए एसडीएच द्रास (SDH Drass) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर JK02BC-5894 है। इस घटना को लेकर पुलिस ने द्रास थाने में एफआईआर नंबर 58/2025 प्रासंगिक धाराओं के तहत दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

End Of Feed