शहर

चमोली में आफत की बारिश, अचानक आई बाढ़ में बहा ज्योतिर्मठ-मलारी राजमार्ग पर बना पुल, दर्जनों गांवों से टूटा संपर्क

उत्तराखंड के चमोली में भारी बारिश के कारण ज्योतिर्मठ-मलारी राजमार्ग पर बना पुल बह गया, जिसके कारण तमक से आगे नीति घाटी के सीमांत क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों से मोटर संपर्क टूट गया है। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
Chamoli News

अचानक आई बाढ़ में बहा ज्योतिर्मठ-मलारी राजमार्ग पर बना पुल (फोटो - चमोली पुलिस एक्स हैंडल)

उत्तराखंड के चमोली जिले में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। खराब मौसम के कारण यहां हालत बिगड़े हुए हैं। इस बीच ज्योतिर्मठ-मलारी राजमार्ग पर शनिवार देर रात भारी बारिश के कारण तमक बरसाती नाले में बाढ़ आने से यहां बना एक पुल बह गया। पुल के बहने से नीति घाटी के सीमांत क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों तथा सीमा पर तैनात सैनिक एवं अर्धसैनिक बलों से मोटर संपर्क टूट गया ।

भारी बारिश के कारण देर रात आई बाढ़

चमोली जिला प्रशासन ने बताया कि सुराई थोटा और जुम्मा के बीच तमक नाले के ऊपरी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण देर रात दो बजे बाढ़ आ गई, जिससे वहां बना सीमेंट और कंक्रीट का पुल बह गया। अलकनंदा नदी की सहायक जलधारा धौलीगंगा के किनारे स्थित इस क्षेत्र में हुई घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। पुल बहने से तमक से आगे नीति घाटी के सीमांत क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक जनजातीय गांवों और सीमा पर तैनात सैनिक एवं अर्धसैनिक बलों का मोटर संपर्क ठप हो गया है। करीब तीन साल पूर्व यहां से लगभग पांच किलोमीटर आगे जुम्मा मोटर पुल भी इसी तरह बह गया था।

इस बीच, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग, चमोली और ज्योतिर्मठ के बीच दो स्थानों-भनीरपानी और पागलनाला पर मलबा आने से बंद है। जिला प्रशासन ने बताया कि मार्ग पर यातायात बहाल करने के लिए मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है। केदारनाथ को चमोली से जोड़ने वाला कुंड-चमोली राष्ट्रीय राजमार्ग भी बैरागना के समीप भूस्खलन से अवरुद्ध है जिसे खोलने के प्रयास जारी हैं । बारिश के कारण ज्योतिर्मठ क्षेत्र में बिजली प्रभावित है।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवंबर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डेवलप...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited