शहर

कोटा संभाग में बारिश बनी आफत, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक बंद।

राजस्थान के कोटा संभाग में मूसलाधार बारिश आफत बन गई है। बूंदी जिले में मेज नदी उफान पर आने से लाखेरी पापड़ी पुल डूब गया, जिसके चलते दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक रोकना पड़ा। एनएचएआई ने बूंदी जिला प्रशासन के निर्देश पर गोपालपुरा इंटरचेंज और करडिया इंटरचेंज से चढ़ने वाले वाहनों को रोक दिया है। नतीजतन गोपालपुरा, करडिया, जालिमपुरा और गलना इंटरचेंज पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। ट्रैफिक फिलहाल बूंदी होकर डायवर्ट किया गया है। हालात सामान्य होने और प्रशासन की अनुमति मिलते ही एक्सप्रेस-वे पर आवाजाही फिर शुरू की जाएगी।

FollowGoogleNewsIcon

कोटा संभाग में लगातार हो रही बारिश अब आफत बनकर सामने आ रही है। बूंदी जिले में मेज नदी के उफान ने हालात बिगाड़ दिए हैं। नदी का पानी लाखेरी पापड़ी पुल के ऊपर से बह रहा है, जिसके चलते नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि जब तक पानी का बहाव कम नहीं होता, तब तक हाईवे पर ट्रैफिक की आवाजाही संभव नहीं है।

बता दें, कोटा जिले के गोपालपुरा इंटरचेंज से हाईवे पर चढ़ने वाले वाहनों को रोक दिया गया है। आमतौर पर यहां से निकलने वाले वाहन बूंदी जिले के लबान के रास्ते लाखेरी पापड़ी पुल से गुजरकर कुशतला इंटरचेंज पर वापस 8-लेन हाईवे में प्रवेश करते हैं। लेकिन फिलहाल लाखेरी पापड़ी पुल पर बाढ़ का पानी भर जाने से यह रास्ता भी बंद हो चुका है।

वहीं, करडिया इंटरचेंज से हाईवे पर चढ़ने वाला ट्रैफिक भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यहां वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। इसी तरह गोपालपुरा इंटरचेंज पर भी जाम की स्थिति बनी हुई है। छोटे इंटरचेंज जैसे जालिमपुरा और गलना पर भी वाहनों की कतारें लगातार बढ़ रही हैं।

End Of Feed