Chamoli Cloudburst: चमोली के थराली में बादल फटने से मची तबाही; मलबे में दबने से 1 युवती की दर्दनाक मौत, एक लापता

थराली में बादल फटने से घरों में घुसा मलबा
Uttarakhand Cloudburst News: उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में देर शाम से हो रही मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, जबकि राड़ीबगड़ और चेपडो जैसे इलाकों में हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात, 1-2 बजे के करीब थराली में बादल फट गया। टुनरी गधेरे में बादल फटने की घटना के बाद चेपडो और राड़ीबगड़ में कई वाहन मलबे में दब गए हैं। मलबा घरों तक पहुंच गया है, जिससे लोगों को अपने घर छोड़कर बाहर निकलना पड़ा। हाल फिलहाल की जानकारी के मुताबिक, इस घटना में एक युवती की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति लापता हो गया।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
पिंडर और प्राणमती नदियों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। तहसील थराली परिसर में भी भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया है और कुछ वाहन वहां भी दबे पाए गए हैं। इस घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट कर दुख जताया है।
मुख्यमंत्री ने लिखा, कि जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।
एक युवती की मौत, एक शख्स लापता
घटना पर चमोली के एडीएम विवेक प्रकाश ने एक वीडियो जारी कर स्थिति की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि "... अचानक आई बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है। मलबे में दबी एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति लापता है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें कल रात ही मौके पर पहुंच गईं। बाढ़ के कारण सड़कें बंद हो गई हैं और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन राहत कार्यों में लगा हुआ है। इसके अलावा हमने राहत शिविर भी लगाए हैं। जिलाधिकारी सुबह ही रवाना होकर मौके पर पहुंच गए हैं और वहां राहत कार्य चल रहा है।
कई प्रमुख सड़कें प्रभावित
अधिकारियों ने यह भी बताया कि थराली को जोड़ने वाला कर्णप्रयाग–ग्वालदम नेशनल हाइवे, मिंग गधेरे के पास मलबा आने से बंद हो गया है। इसके अतिरिक्त, थराली-सागवाड़ा मोटर सड़क और डूंगरी मोटर सड़क भी बंद हो गई हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी भारी बारिश की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए, जिला प्रशासन ने तीन विकासखंडों के सभी स्कूलों में शनिवार के लिए बंद रखा है।
राहत और बचाव कार्य जारी
सेना ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए रुद्रप्रयाग से एक इन्फैंट्री बटालियन की टुकड़ी जिसमें करीब 50 जवान हैं, राहत व बचाव कार्यों के लिए भेजी है। जोशीमठ से मेडिकल टीम भी रवाना की गई है, जबकि सर्च एंड रेस्क्यू (SAR) डॉग्स और ड्रोन भी मौके पर पहुंचाए जा रहे हैं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

Himachal Landslide: मंडी के सुंदरनगर में लैंडस्लाइड में दबे दो घर, 6 लोगों के शव बरामद; सर्च ऑपरेशन जारी

Noida Fire: मारुति सुजुकी के सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग, छह से ज्यादा कारें जलकर राख, 8 गाड़ियों ने पाया काबू

Amethi Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार की ट्रक से भिड़ंत, 3 लोगों की मौत

नासिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध विस्फोटक की बड़ी खेप बरामद कर 7 लोगों को धर दबोचा

Aaj ka Mausam 03 September 2025 LIVE: पहाड़ी राज्यों में कहर बनकर बरस रहे बादल, दिल्ली-नोएडा में बाढ़ का खतरा; जानें आज किन शहरों में बारिश का अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited