लखनऊ

अखिलेश के काफिले का कटा चालान; 8 लाख से अधिक भरने होंगे, बोले- समय आने पर देंगे जवाब

समाजवादी पार्टी (सपा) की 36 लग्जरी गाड़ियों पर ओवरस्पीडिंग के चलते चालान जारी किया गया है। इनमें पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा उनकी पत्नी और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव के काफिले की 9-9 कारें शामिल हैं। इन सभी चालानों का कुल जुर्माना 8,47,050 रुपये है।
akhilesh yadav convoy cars challan of 8 lakh

36 वाहनों का काटा गया चालान (फाइल फोटो | PTI)

Akhilesh Yadav Convoy Challan: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काफिले की गाड़ियों पर ओवरस्पीडिंग के चलते बड़ी कार्रवाई की गई है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के आधार पर कुल 36 वाहनों पर चालान काटा गया है। इन गाड़ियों में अखिलेश यादव और उनकी पत्नी, सांसद डिंपल यादव के काफिले की 9-9 लग्जरी कारें शामिल हैं। सभी चालानों को मिलाकर ₹8,47,050 का जुर्माना लगाया गया है।

ओवरस्पीडिंग पर हुई कार्रवाई

यातायात विभाग के मुताबिक, यह कार्रवाई एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट से अधिक गति से चलने वाले वाहनों के खिलाफ की गई है। जिन गाड़ियों पर चालान काटा गया है, उनमें आईसुजु, मर्सडीज बीपी, रेंज रोवर, लैंड क्रूजर, डिफेंडर, इनोवा क्रिस्टा और फार्च्युनर जैसी महंगी और लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं। हर वाहन पर चालान की राशि 500 से 80,500 रुपये तक है, जो कि स्पीड लिमिट से अधिक गति और दोहराए गए उल्लंघनों के आधार पर तय की गई।

भाजपा पर साधा निशाना

इस कार्रवाई के बाद अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका खुलासा करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, “एक्सप्रेसवे के सिस्टम पर भाजपा के लोग बैठे हैं, इसलिए ये चालान काटे गए हैं। यह सब जानबूझकर किया जा रहा है।” अखिलेश ने यह भी बताया कि चालान की राशि को भरने के लिए उन्होंने पार्टी कार्यालय को निर्देश दे दिए हैं, लेकिन उन्होंने साथ ही यह भी जोड़ा कि “समय आने पर इसका जवाब भी देंगे।”

राजनीतिक रंग लेता मामला

चालान की इस कार्रवाई ने अब राजनीतिक मोड़ ले लिया है। समाजवादी पार्टी इसे "राजनीतिक बदले" की कार्रवाई बता रही है, वहीं भाजपा की ओर से फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। विशेषज्ञों का मानना है कि विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह की घटनाएं राजनीतिक तौर पर और भी चर्चा में रहेंगी।

क्या होता है ओवरस्पीडिंग चालान?

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे जैसे हाई-स्पीड कॉरिडोर पर वाहनों की अधिकतम गति सीमा निर्धारित होती है —आमतौर पर 120 किमी/घंटा। इस लिमिट से अधिक गति पर चलने वाले वाहनों की निगरानी स्पीड कैमरों और ऑटोमैटिक सिस्टम के जरिए की जाती है। नियमों के उल्लंघन पर डिजिटल चालान (E-Challan) जारी कर जुर्माना वसूला जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited