लखनऊ

कैराना से सपा सांसद इकरा हसन के Birthday पर अखिलेश का अनोखा सरप्राइज, केक काटा और दिया यह 'गिफ्ट'

सपा सांसद इकरा हसन के जन्मदिन के मौके पर अखिलेश यादव का हल्का-फुल्का अंदाज एक बार फिर सुर्खियों में है और यह आयोजन सपा की कार्यशैली में आत्मीयता और अपनत्व का अनोखा उदाहरण बन गया।

FollowGoogleNewsIcon

लखनऊ के ताज होटल में मंगलवार का दिन समाजवादी पार्टी (SP) के लिए बेहद यादगार रहा। मौका था सपा सांसद इकरा हसन के जन्मदिन का, जहां पार्टी के शीर्ष नेता और सांसदों ने मिलकर इस दिन को बेहद खास बना दिया। इस कार्यक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

कैराना से सपा सांसद इकरा हसन का जन्मदिन (फोटो: X)

अखिलेश यादव का दिल जीतने वाला अंदाज

इंडी गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेडी के लखनऊ दौरे के बीच यह जश्न सपा नेताओं की आपसी आत्मीयता का नजारा पेश कर रहा था। बैठक के दौरान अचानक एक वेटर जब केक लेकर सामने आया, तो पूरा हॉल 'हैप्पी बर्थडे' की गूंज से भर गया। इकरा हसन इस सरप्राइज से भावुक हो उठीं, और उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।

डिंपल यादव ने काटा केक, अखिलेश ने दिया 100 रुपये का गिफ्ट

जन्मदिन का सबसे यादगार पल तब आया जब सपा सांसद डिंपल यादव ने आगे बढ़कर इकरा हसन के साथ केक काटा। तालियों की गड़गड़ाहट और ठहाकों के बीच माहौल और भी खुशनुमा हो गया। इसी दौरान अखिलेश यादव ने हंसी-खुशी के अंदाज में अपनी जेब से 100 रुपये का नोट निकालकर इकरा को जन्मदिन का गिफ्ट दिया। उनका यह सहज अंदाज देखकर पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा।

End Of Feed