लखनऊ

लखनऊ में सपा सांसद इकरा हसन का जन्मदिन बना खास, अखिलेश यादव ने दिया अनोखा सरप्राइज

लखनऊ के ताज होटल में मंगलवार का दिन समाजवादी पार्टी (सपा) के लिए बेहद यादगार रहा। वैसे मौका तो था सपा सांसद इकरा हसन के जन्मदिन का, जहां पार्टी के शीर्ष नेता और सांसदों ने मिलकर इस दिन को बेहद खास बना दिया। इसी दौरान अखिलेश यादव ने हंसी-खुशी के अंदाज में अपनी जेब से 100 रुपये का नोट निकालकर इकरा को जन्मदिन का गिफ्ट दिया। उनका यह सहज अंदाज देखकर पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा।
ikara birthday

ikara birthday

लखनऊ में सपा सांसद इकरा हसन का जन्मदिन बना खास, अखिलेश यादव ने दिया अनोखा सरप्राइज

लखनऊ के ताज होटल में मंगलवार का दिन समाजवादी पार्टी (सपा) के लिए बेहद यादगार रहा। इंडी गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेडी के लखनऊ दौरे पर थे। होटेल ताज में उनके लिए एक कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में विपक्षी दलों के नेता मौजूद थे। जाहिर है इस दौरान सपा नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ था। इसी बीच पता चला कि सपा सांसद इकरा हसन का जन्मदिन भी है। ऐसे में अखिलेश यादव ने अपने अनोखे अंदाज में इकरा हसन को जन्मदिन का सरप्राइज देकर सभी का दिल जीत लिया। पार्टी के शीर्ष नेता और सांसदों ने मिलकर इस दिन को बेहद खास बना दिया।

अखिलेश यादव का दिल जीतने वाला अंदाज

इंडी गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेडी के लखनऊ दौरे के बीच यह जश्न सपा नेताओं की आपसी आत्मीयता का नजारा पेश कर रहा था। बैठक के दौरान अचानक एक वेटर जब केक लेकर सामने आया, तो पूरा हॉल 'हैप्पी बर्थडे' की गूंज से भर गया।

इकरा हसन इस सरप्राइज से भावुक हो उठीं, और उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।

केक काटा डिंपल यादव ने और अखिलेश ने दिया 100 रुपये का गिफ्ट

जन्मदिन का सबसे यादगार पल तब आया जब सपा सांसद डिंपल यादव ने आगे बढ़कर इकरा हसन के साथ केक काटा। तालियों की गड़गड़ाहट और ठहाकों के बीच माहौल और भी खुशनुमा हो गया।इसी दौरान अखिलेश यादव ने हंसी-खुशी के अंदाज में अपनी जेब से 100 रुपये का नोट निकालकर इकरा को जन्मदिन का गिफ्ट दिया। उनका यह सहज अंदाज देखकर पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा।

इकरा हसन का आभार संदेश

इस खास लम्हे से अभिभूत इकरा हसन ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए लिखा:

"आज मेरे जन्मदिवस के अवसर पर लखनऊ में अखिलेश यादव जी और पार्टी के सांसदों से मिला स्नेह और आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। यह विश्वास मुझे समाज और जनता की सेवा के लिए और अधिक समर्पण की प्रेरणा देता है।"

पार्टी की आत्मीयता बनी चर्चा का विषय

यह छोटा-सा आयोजन न सिर्फ इकरा हसन के जन्मदिन को यादगार बना गया, बल्कि सपा नेताओं के बीच आपसी भाईचारे और आत्मीयता का भी परिचायक रहा। जया बच्चन, डिंपल यादव, राजीव राय, प्रिया सरोज, जियाउर्रहमान बर्क और धमेन्द्र यादव जैसे दिग्गजों की मौजूदगी ने इसे और खास बना दिया।

अखिलेश यादव का यह हल्का-फुल्का अंदाज एक बार फिर सुर्खियों में है और यह आयोजन सपा की कार्यशैली में आत्मीयता और अपनत्व का अनोखा उदाहरण बन गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    विनोद मिश्रा author

    दिल्ली से लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ में करीब दो दशक से टीवी पत्रकारिता कर रहें है। यूपी की सियासत की नब्ज और ब्यूरोकेसी की समझ है। पत्रकारिता एक पैशन ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited