जब राजनीति ने दी रिश्तों को मात; सीएम योगी और अखिलेश यादव की अनकही कहानी, बंगले से शुरू हुई दूरी

सीएम योगी और अखिलेश यादव का विवाद (फोटो: ANI)
CM Yogi vs Akhilesh Yadav Controversy: लोकतंत्र की खूबसूरती यही है कि यहां सियासी विरोध तो होता है लेकिन निजी नहीं। उत्तर प्रदेश की राजनीति में कई ऐसी दोस्तियों की मिसालें हैं जो दलगत सीमाओं से परे जाकर इतिहास का हिस्सा बन गईं। यहां ऐसी घटनाएं दर्ज हैं जब निजी रिश्तों ने सियासत की दिशा ही बदल दी- सरकारें बनीं, गिरीं और नई समीकरण बने। मुलायम सिंह यादव और राजनाथ सिंह की दोस्ती, कल्याण सिंह से उनके रिश्ते, प्रमोद तिवारी से निजी लगाव, कलराज मिश्र से मित्रता और लालजी टंडन व मायावती के बीच भाई-बहन जैसा संबंध, इन सभी ने यह साबित किया कि सियासी विरोध भले तीखा हो, मगर निजी रिश्ते उससे अलग रहते थे। इन नेताओं के बीच मंच पर भले ही तल्खी दिखती थी, लेकिन पर्दे के पीछे दोस्ती की गर्माहट हमेशा बनी रही। वे अपने मतभेदों को व्यक्तिगत संबंधों पर हावी नहीं होने देते थे। मगर अब वक्त बदल गया है। आज की राजनीति में निजी रिश्ते पीछे छूटते जा रहे हैं। नेताओं के बीच सियासत ने इतनी जगह ले ली है कि व्यक्तिगत भावनाएं दब गई हैं। अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ के रिश्तों में भी यही कहानी दोहराई गई है, जहां सियासी दूरी ने निजी संवाद की संभावना को पीछे छोड़ दिया है।
साल 2017 में चुनाव में हार के बाद निवर्तमान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित अपना सरकारी आवास, 5 कालिदास मार्ग, खाली कर दिया। इसके बाद नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 मार्च को हिंदू परंपराओं के अनुसार विधिवत पूजा-पाठ कर इस बंगले में गृह प्रवेश किया। धार्मिक परंपराओं के तहत गृह प्रवेश से पहले गंगाजल से पूरे आवास का शुद्धिकरण कराया गया, जिसमें हर द्वार को पवित्र किया गया। यहीं से विवाद शुरू हो गया। अखिलेश यादव को यह शुद्धिकरण रास नहीं आया। उन्होंने इसे निजी तौर पर नहीं, बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण से देखा। उनका मानना था कि इस प्रक्रिया में पिछड़ी जातियों को लेकर भेदभाव झलकता है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर यह आरोप लगाया कि एक महंत होने के बावजूद वे जातिवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। इस घटना ने दोनों नेताओं के बीच पहले से मौजूद सियासी खटास को और गहरा कर दिया।
करीब एक साल ही बीता था कि कोर्ट का एक बड़ा फैसला आया, जिसमें कहा गया कि पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन आवंटित सरकारी बंगले अब खाली करने होंगे। उस समय उत्तर प्रदेश में कुल छह पूर्व मुख्यमंत्री जीवित थे, जिनमें मुलायम सिंह यादव, कल्याण सिंह और एन. डी. तिवारी भी शामिल थे। सभी को सरकारी बंगले आवंटित थे। कल्याण सिंह के नाती संदीप सिंह राज्य सरकार में मंत्री थे, लिहाजा उन्हें आवंटित बंगला बाद में संदीप को दे दिया गया। मुलायम सिंह यादव ने भी इस फैसले के बाद मई 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और अनुरोध किया कि 4 और 5 विक्रमादित्य मार्ग के बंगले, जो पहले अखिलेश यादव और उनके नाम पर थे, उन्हें नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी (विधानसभा) और अहमद हसन (विधान परिषद) के नाम कर दिया जाए। मुलायम सिंह ने इस बाबत एक गोपनीय पत्र भी मुख्यमंत्री को सौंपा था लेकिन वह पत्र लीक होकर वायरल हो गया। इसके बाद सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो निजी सचिवों को निलंबित कर दिया। मामला राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा में रहा।
कुछ समय बाद मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने अपने-अपने सरकारी बंगले खाली कर दिए और एक निजी सोसाइटी के विला में रहने चले गए। लेकिन जब राज्य संपत्ति विभाग ने खाली किए गए बंगलों की जांच की, तो वहां कई चीजें टूटी-फूटी मिलीं जैसे बाथरूम के टैब, बैडमिंटन कोर्ट की घास और अन्य फिनिशिंग से जुड़ी सामग्रियां। इस मामले को लेकर सियासत तेज हो गई और मीडिया में खूब चर्चा हुई। अखिलेश यादव ने इससे पहले एक वायरल वीडियो का हवाला दिया, जिसमें घर पूरी तरह व्यवस्थित और सही हालत में दिख रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने जानबूझकर बंगले की हालत खराब दिखाई ताकि उन्हें बदनाम किया जा सके। इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें टोटी चोर जैसा टैग भी दे दिया गया, जिससे उनकी छवि को ठेस पहुंची। दरअसल, उम्मीद की जा रही थी कि अखिलेश की दूरदर्शी सोच और योगी आदित्यनाथ की निर्णायक नेतृत्व शैली मिलकर उत्तर प्रदेश को नई दिशा देंगे और पक्ष–विपक्ष के रिश्ते बेहतर होंगे। लेकिन इससे पहले कि कोई सकारात्मक शुरुआत हो पाती, यह घटना दोनों के रिश्तों में कटुता का कारण बन गई।
बंगले में तोड़फोड़ के आरोपों ने अखिलेश को आहत किया, और इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत संबंधों को अपनी प्राथमिकता में रखना छोड़ दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार जरूर मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य हाल जानने उनके आवास पहुंचे थे। उस दौरान अखिलेश यादव भी वहीं मौजूद थे। हालांकि इस मुलाकात को लेकर कहा गया कि यह पहल पूरी तरह से एकतरफा थी। इसके बावजूद अखिलेश ने व्यक्तिगत संबंधों की ओर कोई सकारात्मक कदम नहीं बढ़ाया। इन दो घटनाओं के बाद अखिलेश यादव ने राजनीति से इतर निजी रिश्तों को बनाने की कोई कोशिश नहीं की। उनकी नाराजगी इतनी गहरी थी कि उन्होंने इन घटनाओं को जीवनभर न भूलने की बात तक कह दी। यहां तक कि उस वक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी और विशेष कार्याधिकारी अभिषेक कौशिक को भी अप्रत्यक्ष रूप से चेतावनी दे डाली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
साल 2011 था जब इंद्रप्रस्थ से पत्रकारिता के सफर की सीढ़ियां चढ़ना शुरू किया । कुछ साल जयपुर रहा और अब ठिकाना अवध है। माइक पकड़ कर कोशिश करता हूं कि आम...और देखें

हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक बोल्डर गिरने से बाधित, लाइन क्लियर करने के प्रयास जारी

Aaj ka Mausam 08 September 2025 LIVE: थमने लगा बारिश का दौर, अब उमस और गर्मी करेगी परेशान, जानें कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम का हाल

Delhi-NCR Ka Mausam 08-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, उमस और गर्मी से परेशान लोग, छिटपुट बारिश के आसार

UP Ka Mausam 08-Sep-2025: उमस और गर्मी से बेहाल हुए यूपी के लोग, 11 सितंबर से बरसेंगे झमाझम मेघ, भारी बारिश का अलर्ट जारी

CPCB का नया दिशा-निर्देश- कचरा जलाओ, प्रदूषण पर नजर रखो; स्वस्थ हवा की ओर बड़ा कदम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited