लखनऊ

PET Exam 2025: पीईटी परीक्षा के लिए रेलवे की खास तैयारी, कल और परसों चलाई जाएंगी 4 स्पेशल ट्रेनें

पीईटी एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 6 और 7 सितंबर को चार स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। लखनऊ-लखीमपुर और गोमतीनगर-गोरखपुर रूट पर विशेष ट्रेनें चलेंगी। भीड़ को देखते हुए चारबाग स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर, आरपीएसएफ जवान और मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी।

FollowGoogleNewsIcon

कल यानी शनिवार 6 और रविवार 7 सितंबर को प्रारंभिक आहर्ता परीक्षा (PET) का आयोजन होगा। इसके लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किया है। इस दौरान चार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन चार में से दो ट्रेनें लखनऊ जंक्शन से लखीमपुर के लिए और दो ट्रेनें गोमतीनगर से गोरखपुर के लिए चलाई जाएंगी।

PET Exam 2025 के लिए चार स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे

रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लखनऊ जंक्शन और चारबाग स्टेशन पर आरपीएसएफ जवानों की तैनाती की है। एग्जाम के दिनों में स्टेशनों पर भारी भीड़ की संभावना है, इसलिए चारबाग पर दो अतिरिक्त ट्रेनों के रैक भी तैयार रहेंगे।

लखनऊ-लखीमपुर रूट पर ट्रेन की टाइंमिंग

लखनऊ-लखीमपुर रूट पर स्पेशल अनरिजर्व्ड ट्रेन नंबर 05031 सुबह 4:40 बजे लखनऊ जंक्शन से रवाना होगी और 7:30 बजे लखीमपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05032 शाम 5:50 बजे लखीमपुर से चलेगी और रात 8:55 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी।

End Of Feed