लखनऊ

UP प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग की कोशिश, इंस्टाग्राम पर आया टीम मैनेजर को आया 1 करोड़ का ऑफर

लखनऊ में आयोजित यूपी प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग का एक गंभीर मामला उजागर हुआ है। काशी रुद्रा क्रिकेट टीम के प्रबंधक अर्जुन चौहान को एक संदिग्ध यूजर द्वारा इंस्टाग्राम पर एक करोड़ रुपए का प्रस्ताव दिया गया। फिक्सर ने यह ऑफर दिया कि टीम का एक खिलाड़ी...

FollowGoogleNewsIcon

लखनऊ में चल रही यूपी प्रीमियर लीग में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां मैच फिक्सिंग की कोशिश की गई है। काशी रुद्रा क्रिकेट टीम के मैनेजर अर्जुन चौहान को इंस्टाग्राम पर एक संदिग्ध यूजर ने एक करोड़ रुपये का ऑफर दिया। फिक्सर ने कहा कि टीम का एक खिलाड़ी उसकी बताई हुई रणनीति के अनुसार पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करे। यूजर द्वारा अमेरिकी डॉलर में पैसे देने की बात कही गई थी।

platform desk

टीम मैनेजर ने ठुकराया ऑफर

इस मामले की जानकारी बीसीसीआई (BCCI) के भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के क्षेत्रीय सत्यनिष्ठा प्रबंधक (Regional Integrity Manager) हरदयाल सिंह चंपावत ने दी। उन्होंने बताया कि 19 अगस्त की रात 11:12 बजे एक इंस्टाग्राम आईडी 'vipss_nakrani' से अर्जुन चौहान को संपर्क किया गया। पहले तो प्रमोशन की बात हुई, लेकिन बाद में यूजर ने मैच फिक्सिंग का प्रस्ताव रखा और कहा कि एक करोड़ में से 50 लाख रुपये अर्जुन अपने पास रख सकता है। अर्जुन ने इस ऑफर को ठुकराते हुए बीसीसीआई को इसकी जानकारी दी।

एफआईआर दर्ज, जांच जारी

बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India) की जांच में पता चला कि संदिग्ध यूजर लगातार अर्जुन चौहान से संपर्क साधकर उन पर दबाव बना रहा था। इस यूजर पर यूपी प्रीमियर लीग 2025 के मैचों को फिक्स करने की कोशिश करने का आरोप है। सुशांत गोल्फ सिटी थाने के इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू हो चुकी है। अब टीम मैनेजर के बयान और डिजिटल सबूतों की जांच की जाएगी।

End Of Feed