लखनऊ

UP Weather: यूपीवाले गर्मी झेलने के लिए रहें तैयार, थमने वाला है बारिश का दौर; आज 11 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

UP Ka Mausam (यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा) 04-September-2025 लखनऊ, आगरा, अयोध्या, बरेली में जाने आज बारिश होगी या नहीं? के मौसम का पूर्वानुमान: मौसम विभाग ने आज 11 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 23 जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। बारिश की गतिविधियों में कल से और कमी आएगी। यूपी में 8 सितंबर तक तेज बारिश के आसार नहीं हैं।

FollowGoogleNewsIcon

UP Ka Mausam (यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा) 04-September-2025: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते मौसम भी खुशनुमा बना हुआ है। लेकिन एक बार फिर यूपी के मौसम ने करवट बदली है। प्रदेश में अब बारिश की गतिविधियों में कमी आने वाली है। जिसके साथ ही एक बार फिर गर्मी पैर पसारने वाली है और लोगों को उमस भी परेशान कर सकती है। मौसम विभाग ने आज बारिश की संभावना जताई है। हालांकि अगले 4-5 दिनों तक उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

यूपी का मौसम

यूपी के किन जिलों में आज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज यूपी में 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बारिश के साथ मेघगर्जन और वज्रपात होने की संभावना है। इन जिलों में शामली, बागपत, मेरठ, अमरोहा, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, संभल, बदायूं, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, झांसी, ललितपुर, महोबा और औरेया शामिल हैं। यूपी में आज कुछ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। जिनमें अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरेया, इटावा, झांसी, ललितपुर और महोबा शामिल हैं।

यूपी में 8 सितंबर तक भारी बारिश के आसार नहीं

यूपी में बुधवार को अलीगढ़, मुजफ्फरनगर समेत कुछ जिलों में बारिश दर्ज की गई। इस दौरान आगरा ताज में 42.6 मिमी, अलीगढ़ में 20.6 मिमी, मेरठ में 18.2 मिमी, मुरादाबाद में 6 मिमी और मुजफ्फरनगर में 7.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में 8 सितंबर तक भारी बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं। हालांकि इस दौरान कहीं-कहीं छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है। लेकिन इससे गर्मी से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं हैं। 9 सितंबर से मौसम एक बार फिर से पलट सकता है। इस दिन कुछ जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है।

End Of Feed